[nextpage title=”तस्वीरे: न हाथ न पैर फिर भी दुनिया को जीना सीखा रहा ये शख्स 1 ” ]
कहते है कि अगर कोई इन्सान अपनी पूूरी ताकत के साथ किसी काम को करता है तो तमाम बाधाओं के बाद भी वो उस काम को पूरा कर लेता है। इस दुनिया में ऐसा कोई काम नही जो इन्सान के बस के बाहर हो। वक्त और हालात को वो ही कोसते हुए नजर आते है जो आलसी नेचर के होते हैै।
[/nextpage]
[nextpage title=”तस्वीरे: न हाथ न पैर फिर भी दुनिया को जीना सीखा रहा ये शख्स 2 ” ]
[/nextpage]
[nextpage title=”तस्वीरे: न हाथ न पैर फिर भी दुनिया को जीना सीखा रहा ये शख्स 3 ” ]
अक्सर देखा गया है कि लोग असफल होने पर अपने आपको कोसने लगते है। उन्हें भगवान से ये शिकायत रहती है कि भगवान ने उन्हें वैसा क्यो नही बनाया जैसा एक सफल इन्सान बनने के लिए जरूरी होता है।
[/nextpage]
[nextpage title=”तस्वीरे: न हाथ न पैर फिर भी दुनिया को जीना सीखा रहा ये शख्स 4″ ]
हम आपको आज एक ऐसे इन्सान के बारे में बताने जा रहे है जिसके ना हाथ है और ना पैर। बिना हाथ पैरो वाले इस इन्सान का नाम है निक वुजिसिक। निक को जन्म से ही एमेलिया सिड्रोम नाम की ऐसी बीमारी है जिसकी वजह से उनके ना हाथ है और ना पैर। येे बीमारी बेहद कम लोगो में पाई जाती है तथा इस बीमारी से पीड़ित इन्सान पैदा ही बिना हाथ पैरो के होता है।
[/nextpage]
[nextpage title=”तस्वीरे: न हाथ न पैर फिर भी दुनिया को जीना सीखा रहा ये शख्स 5 ” ]
अपनी जिन्दगी के शुुरूआती दिनों में निक को हाथ पैर ना होनेे की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जब वो 11 साल के थे तो अपनी जिन्दगी से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या तक करने की कोशिश की थी लेकिन जल्द ही उन्होने अपने आपको उसी रूप में स्वीकार कर लिया जैसे वो थे।
[/nextpage]
[nextpage title=”तस्वीरे: न हाथ न पैर फिर भी दुनिया को जीना सीखा रहा ये शख्स 6″ ]
17 साल की उम्र होते होते उन्होंने खुद में सकारात्मक विचारों को विकसित किया। आज निक एक मोटीवेशनल स्पीकर है और दुनिया भर के लोगो के अन्दर ऊर्जा का सचांर कर रहे है। वो लोगों को जीने का तरीका सिखाते हैं। खुद की किताब लिख चुके हैं।
बता दें कि उनके बाएं कूल्हे पर एक छोटा सा पैर है, जिसके दम पर वो शरीर को बैलेंस रख लेते हैं। अपने इस पैर के सहारे वो हर काम कर लेते है जो एक साधारण इन्सान कर सकता है।
[/nextpage]