रक्षाबन्धन के करीब आते ही बाजार में हर तरफ राखियां बिकती हुई दिखाई दे रहींं हैंं। इन राखियों में इस बार चाइना की राखियां बेहद कम दिखाई दे रही है। इस वक्त बाजार में दो रूपये से लेकर पॉच रूपये तक की कोलकाता की राखियां बाजार में बिक रहीं हैं।
राखी बाजार से इस बार नदारत हैं चाइनीज राखियां
- इस बार चाईना की राखियां बाजार से करीब करीब नदारत हैंं।
- यहां कोलकाता की राखी का खासा क्रेज देखने को मिल रहा है।
- कोलकात की बनी राखियों को बेहद पसन्द किया जा रहा है।
- ये राखियां हर रेट पर बाजार में उपलब्ध है।
- जो एक सौ रुपये से शुरु होकर पाँच सौ रुपये तक की हैं।
सरहद के दोनो पार गरीबों को खाना खिला रही है ‘राबिन हुड आर्मी ‘
- आज काफी संंख्या में महिलायें और लड़कियां राखी खरीदते हुए देखी जा रही है।
- बाजार में छोटे बच्चों को लुभाने के लिये कार्टून की राखियां भी उपलब्ध हैं।
- आजकल महिलाये व युवतियां काफी भारी संख्या में राखी खरीदते हुए देखी जा रही है।
- राखी बाजार में इस वक्त चाईनीज राखियों की कोई मांग नही है।
- यहां कोलकाता की राखियों की डिमांड सबसे ज्यादा है।
- जबकि दूसरे नम्बर पर सूरत और मुम्बई की राखियां है।
- ऐसा पहली बार देखा जा रहा है कि बाजार में चाइनीज राखियां बेहद कम दिखाई दे रही है।
- आपको बतातेे चले कि रक्षाबन्धन का ये त्योहार भाई बहन केे पवित्र रिश्ते का प्रतीक है।
- इस त्योहार को पूरे देशभर में काफी धूमधाम से मनाया जाता है।