[nextpage title=”news” ]
जहां मोदी सरकार स्वच्छ भारत अभियान को लेकर तेजी से काम कर रही है. वहीँ ऐसे कई क्षेत्र हैं, जो स्वच्छता की द्रष्टि से सुधरते भी नजर आ रहे हैं. हिंदी फिल्म जगत के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन भी खुले में शौच को लेकर काफी ऐड फिल्म कर रहे हैं. वहीँ ऐसे कई सारे गाँव हैं, जो खुले में शौच से पूरी तरह मुक्त भी हो चुके हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गाँव के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां सालों से किसी ने भी अपने घर में शौचालय नहीं बनवाया है. जी हाँ इस गाँव में मौत के डर से कोई भी अपने घर में शौचालय (house no toilet) नहीं बनवाता है. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबरों पर.
ये भी पढ़ें, विशेष: इस हॉरर मूवी को कभी अकेले में न देखें, नहीं तो…
ये भी पढ़ें, खें दुनिया का सबसे विचित्र समुद्र, जहां कोई भी नहीं डूबता है!
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
‘अंधविश्वास’ के चलते नहीं बनता शौचालय (house no toilet):
- बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के नवादा जिले में ग़ाज़ीपुर नाम का एक गाँव है.
- जहाँ लोग अपने लिए अंधविश्वास से भरी एक दुनिया बना चुके हैं.
- बता दें कि जिस रफ़्तार से मोदी सरकार स्वच्छ भारत अभियान को लेकर काम कर रही है.
- उस हिसाब से ये गाँव तो स्वच्छता की नजर से देखाये तो उतना ही तेजी से पीछे जाता चला जा रहा है.
- बता दें कि इस गाँव में फ़्रिज, कूलर, एलसीडी टीवी, इन्वर्टर, आरओ और गीज़र जैसी तमाम सुविधाएँ हैं.
- लेकिन अगर कुछ नहीं है, तो वो शौचालय (house no toilet) है.
- हिंदी फिल्म के इतने महान अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म ही नहीं इनके ऐड फिल्म भी सभी देखते है.
- इस गाँव वालों ने भी खुले में शौच को लेकर बनी अमिताभ बच्चन की ऐड फिल्म देखी होगी.
- लेकिन फिर भी ये अपने घरों में आज तक शौचालय नहीं बनवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें, रेलवे में मिलेगी अब ‘दिव्यांगों’ के लिए ये खास सुविधा!
ये भी पढ़ें, अगर आपके भी हाथ में बन रहा ‘M’ अक्षर, तो जल्द होंगे ‘मालामाल’!
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
शौचालय बनाने की नहीं होती हिम्मत:
- गाँव वालों के मुताबिक 23 साल पहले इस गाँव में पप्पू सिंह नाम के एक शख़्स रहता था.
- जिसने घर में शौचालय बनवाने के लिए गड्ढा खुदवाया था.
- वहीँ इसी दौरान उनकी मौत हो गई और तब से गाँव के लोगों में घर में शौचालय बनवाने की हिम्मत नहीं होती है.
- वहीँ फिर से गाँव के किसी और शख्स ने भी ऐसा किया था और अब वि भी नहीं रहा.
- आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस गाँव में इंजीनियर, शिक्षक, रेलवे और पुलिस में नौकरी करने वाले लोग रहते हैं.
- लेकिन फिर भी अंधविश्वास के चलते यहाँ आज तक लोग अपने घरों में शौचालय नहीं बनवा पा रहा है.
- बता दें कि गाँववालों बिहार सरकार से उम्मीद कर रहे हैं कि वो अंधविश्वास को हटाने में इनकी मदत करें.
ये भी पढ़ें, क्या हुआ जब शमशान घाट से आने लगी बच्चे के रोने की आवाज!
[/nextpage]