नोकिया ने भारतीय बाज़ार में 3310 फीचर फ़ोन रिलॉन्च किया है. इस फ़ोन को 17 साल पहले सितम्बर 2000 में लॉन्च किया गया था.
इस फ़ोन में क्या है खास-
- 4G के ज़माने में नोकिया ने अपने 2G फ़ोन 3310 को रिलॉन्च किया है.
- नोकिया ने भारतीय बाज़ार में अपनी फ़ोन 3310 की कीमत 3310 रुपये ही रखी है.
- इस फ़ोन में 2 MP कैमरा है और धूप में देखने की सुविधा भी है.
- फ़ोन की खास विशेषता यह है कि इसकी बैटरी की क्षमता 1200mAh है और यह 30 दिनों तक चलेगी.
- नोकिया 3310 को चार अलग-अलग कलर्स में बेचा जायेगा- पीला, लाल, गहरा नीला और स्लेटी.
- फ़ोन का डिस्प्ले 2.40 इंच और इसमें 16 एमबी स्टोरेज है.
- इन सब फीचर्स के अलावा इसमें एक एलईडी टार्च भी मौजूद है.
- इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में माइक्रो एूएसबी, ब्लूटूथ 3.0, 3.5 एमएम ऑडियो-वीडियो कनेक्टर के साथ SLAM दिया गया है.
- बता दें कि कुछ साल पहले नोकिया ने इस फ़ोन का प्रोडक्शन बंद कर दिया था.
- लेकिन लोगों को इस फ़ोन की वापसी का इंतज़ार था.
- बहुप्रतीक्षित नोकिया के नया अवतार में पहले से ज्यादा फीचर है.
यह भी पढ़ें: 2021 तक ‘गेम की दुनिया में भारत के आएंगे अच्छे दिन’!
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया के बाद फेसबुक टेलीविजन की दुनिया में जमा रहा कदम!