[nextpage title=”news” ]
हर कोई अपने स्मार्ट फोन की बैटरी को लेकर परेसान रहता हैं. स्मार्ट फोन लेते समय हमे भले ही बताया जाता है कि हमारे स्मार्ट फोन की बैटरी ज्यदा चलेगी और शुरवात में तो बैटरी बैकअप भी अच्छा होता है. लेकिन बाद में धीरे-धीरे बैटरी की ताकत खत्म होने लगती है. खैर अब आपको फोन की बैटरी से परेशान नहीं होना पड़ेगा. जी हां अब आ रहा है बिना बैट्री वाला ये स्मार्ट फोन(non battery). जिसमे रिचार्जिंग एडैप्टर की जरूरत नहीं होगी. जी हाँ यह फोन बातचीत के दौरान स्पीकर की बेहद धीमे आवाज के साथ साथ वाइब्रेशन से भी चार्ज हो जायेगा. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर.
ये भी पढ़ें, इस कोर्स के जरिये आप 7 दिन में बन सकते हैं नेता!
अगले पेज पर जाने इस अनोखे फोन के बारे में…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
- दुनिया भर में ऐसा कोई नहीं होगा जो फोन की बैटरी को लेकर परेशान ना हो.
- लेकिन जरा सोचिये कि अगर दुनिया में बिना बैटरी (non battery) का स्मार्ट फोन आ जाये तो क्या बात हो.
- जी हाँ अब सोचना बंद कर दीजिये, क्यूंकि जल्द ही आने वाला ये बिना बैटरी का स्मार्ट फोन.
- बता दें कि अब आपको स्मार्टफोन की बैटरी के खत्म होने की चिंता नहीं होगी.
- वहीँ आप रिचार्ज प्वाइंट ढूंढ़ने की परेशानी भी अब दूर होने वाली है.
- बता दें कि वैज्ञानिकों ने एक ऐसे मोबाइल फोन का आविष्कार किया है.
- जो बिना बैटरी के ही चलता है.
- जी हाँ ये अनोखा स्मार्ट फोन की बैटरी से नहीं, बल्कि आस-पास के रेडियो सिग्नल से ऊर्जा लेता है.
- सच में ये कमाल का फोन है.
- यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के एसोसिएट प्रोफेसर और शोध करता श्याम गोलाकोटा के अनुसार, ये फोन जीरो ऊर्जा में काम करता है.
- खबरों के मुताबिक़ मार्केट में भी ये फोन जल्द आने की उमीद है.
ये भी पढ़ें, विशेष: तो लड़कियां ये सर्च करती हैं ‘गूगल’ पर!
[/nextpage]