उत्तराखंड में फेसबुक के जरिए भी वोटर बन सकेंगे. खासकर युवा वोटरों को इस अभियान से शत-प्रतिशत जोड़ा जाएगा. आठ अक्तूबर को इसकी शुरुआत होगी.
फेसबुक से बने मतदाता-
- उत्तराखंड में केवल एक क्लिक से ही वोटरकार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
- फेसबुक इसके लिए आठ अक्टूबर को फेसबुक विशेष बटन ‘रजिस्टर टू वोट’ एक्टिवेट करने जा रहा है.
- फेसबुक इस्तेमाल करने वाले युवा इस बटन को क्लिक करते ही नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल पर पहुंच जाएंगे.
- यहां से वे स्वयं को पंजीकृत करने की अगली कार्यवाही कर सकते हैं.
पांच राज्यों के लिये यह बटन एक्टिवेट-
- फेसबुक उन पांच राज्यों में यह बटन एक्टिवेट करेगा जहां आगामी विधान सभा चुनाव होने वाले हैं.
- इन राज्यों में मणिपुर, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश शामिल है.
मतदाता सूची में जोडऩे के लिये अभियान-
- उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने फेसबुक की इस पहल का स्वागत किया है.
- उन्होंने कहा कि इससे युवा मतदाताओं में वोटर बनने के प्रति रुझान बढ़ेगा.
- राधा ने कहा कि प्रदेश में अगले साल एक जनवरी 2017 को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता सूची में जोडऩे के लिये अभियान चलाया जा रहा है.
- मतदाताओं की सहूलियत और आम जन में मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए इस बार फेसबुक पेज और टि्वटर एकाउंट भी शुरू किया है.
यह भी पढ़ें: बिकने जा रहा है ट्विटर, जानिये किसके लिए है फायदेमंद !
यह भी पढ़ें: ‘जीएसटी लागू होने के बाद से पूरे देश में एक वस्तु एक ही दर पर मिलेगी’