[nextpage title=”news” ]

अगर आपके पास कुछ पुराने सिक्के हैं, तो आप घर बैठे रातों-रात लखपति बन सकते हैं. अब किसी भी पुराने सिक्के को ऑनलाइन बेचा और खरीदा जा सकता है. पुराने सिक्कों की कीमत इस बात पर निर्भर करती है, कि वे कितने दुर्लभ हैं. बता दें कि कुछ पुराने सिक्कों की कीमत 5 लाख रूपये से भी ज्यादा है. जी हां इसी हफ्ते भारत मे यहां पुराने सिक्कों की एक ऑक्शन होने जा रही है। जहां सिक्कों की बोली लाखों में लगने की उम्मीद है. जिसमे बोली बहुत सारे विदेशी मौजूद रहेंगे और इनके लिए पुराने सिक्कों (old coins) और एंटीक के लिए ऊंची कीमत चुकाना आम बात है. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर…

ये भी पढ़ें, 50 हजार की सैलरी, paytm में नौकरी के लिए बचे केवल 4 दिन!

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

2016 में 1.55 करोड़ तक में बीके रेयर कॉइन (old coins):

  • बता दें कि रेयर कॉइन की कीमत और सिक्कों से काफी ज्यादा होती है.
  • इन सिक्कों की कीमत इस आधार पर स आधार पर तय होती है.

1

  • कि कोई खास एंटीक पीस मार्केट में कितनी आसानी से मिल सकता है.
  • बता दें कि फरवरी 2016 में जहांगीर के समय का एक गोल्ड क्वाइन 1.55 करोड़ रुपए में बिका था.
  • जी हां 400 साल पुराने इस क्वाइन में राशि वृश्चिक का चिन्ह बना है.
  • साथ ही 1939 का चांदी का एक रुपया 4 लाख से ज्यादा का बिका है.

यहां बेच सकते हैं आप अपने सिक्के:

  • बता दें कि सी हफ्ते बैंग्लोर मे पुराने सिक्कों की एक ऑक्शन होने जा रही है.
  • जी हां जहां सिक्कों की बोली लाखों में लगने की उम्मीद है.
  • अगर आपके पास भी है कोई कीमती सिक्का.
  • तो ले आइये यहां और हो जाइये माला-माल.
  • वहीँ अगले पेज पर कुछ साइड्स हैं, जहां आप अपने सिक्कों की अछि कीमत ले सकते हैं.

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

इन साइड्स पर बिक रहे सिक्के:

  • कि यहां सिक्कों (old coins) को बेचने के लिए आमतौर पर ओनर दो तरीके अपनाते हैं.
  • इसमें इसमें पहला तरीका है कि ई-बे जैसी साइट्स पर आप अपने सिक्के ऑफर कर सकते हैं.
  • आपको बता दें कि इसमें आपको नियमों, कीमत और पेमेंट से जुड़े सभी सेग्मेंट को अपने स्तर पर ही जांचना होता है.
  • जेजे कलेक्शन जैसे कलेक्टर की भी साइट्स पर अपने क्वाइन का जानकारी दी जा सकती है.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें