टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप करने वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में भी बेहतरीन शुरुआत की है. भारत के इस मैच में हार्दिक पांड्या का इंटरनेशनल वनडे डेब्यू बेहद शानदार रहा.
हार्दिक पांड्या का ड्रीम डेब्यू-
- 900वें वनडे इंटरनेशनल मैच में हार्दिक पांड्या ने बेहद शानदार डेब्यू किया है.
- उन्होंने पहले ही ओवर में मार्टिल गुप्टिल का विकेट लेकर भारत को पहली सफलता दिलाई.
- पांचवें ओवर में उमेश यादव ने न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी उम्मीद कप्तान केन विलियम्सन का पवेलियन भेजा.
- अपने अगले ही ओवर में उमेश यादव ने रॉस टेलर को धोनी के हाथों कैच कराया.
- यादव ने टेलर को खाता भी नहीं खोलने दिया.
- 11वें ओवर में पांड्या की गेंद पर उमेश यादव ने कोरी एंडरसन का शानदार कैप लपका.
- अगले ओवर में पांड्या ने ल्यूक रोंची को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा.
- केदार जाधव ने भी इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया है.
- उन्होंने लगातार दो गेंदों पर लिए दो विकेट चटकाए.
कपिल देव ने पहनाई पांड्या को कैप-
- मैच शुरू होने से पहले भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने हार्दिक पांड्या को अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय में पदार्पण कैप पहनाई.
- हार्दिक इसी वर्ष भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में पदार्पण किया और अब उन्हें एकदिवसीय टीम में भी अवसर दिया गया है.