हमारा शारीर बहुत नाज़ुक होता है जिसे भगवान ने बहुत सोच समझकर बनाया है। अगर किसी भी अंग को थोड़ी चोट आ जाये और कोई परेशानी हो जाये तो हमेंस बर्दाश्त नहीं होता है। अगर किसी की गर्दन टेढ़ी हो जाये और वो उसी स्थिति में रहे तो उस इंसान का क्या हाल होगा। आज हम आपको एक ऐसी ही बच्ची के बारे में बताने जा रहे है जिसकी गर्दन 90 डिग्री पर मुड़ गयी है और अब वो टेढ़ा देखती है। इस बच्ची के बारे में जानकर आप चौक जाएंगे।
आम बच्चों से अलग है इसकी जिंदगी :
इस बच्ची की तकलीफ है कि वो आम बच्चों जैसे खेल-कूद नहीं सकती जिस कारण उसकी जिंदगी बाकी बच्चों से बहुत अलग है। अफसीन एक ऐसी बीमारी से जूझ रही है जिसमें उसकी गर्दन नब्बे डिग्री के आकार पर मुड़ गयी है। 9 साल की अफसीन को ये बीमारी अभी से नहीं, बल्कि सालों से है। पाकिस्तान के मीथी इलाके में रहने वाली अफसीन की गर्दन ऐसे मुड़ी है कि वो सीधा देख नहीं सकती।
अलग दिखने के कारण अफसीन को लोगो के ताने भी सुनने पड़ते हैं और बच्चे भी उसका मजाक उड़ाते हैं। अफसीन के तीन भाई-बहन है जो एकदम ठीक हैं लेकिन उसकी गर्दन बाकियों से अलग है। अफसीन के माता-पिता लाचार होकर बस अपनी बेटी को देखते रहते हैं क्योंकि वे और कुछ कर भी नहीं सकते हैं। अफसीन के माता-पिता ने उसे कई डॉक्टरों को दिखाया लेकिन कोई अफसीन का इलाज नहीं कर पाया।
किसी भी डॉक्टर को समझ नहीं आया कि इस बच्ची की परेशानी को कैसे कम किया जाए और अब अफसीन का इलाज जिन बड़े अस्पतालों में हो सकता है, उसके लिए उसके माता-पिता के पास उतने पैसे नहीं है। उनकी आर्थिक हालत अच्छी नही है और आफसीन के माता-पिता के पास उसका इलाज कराने के पैसे तक नहीं हैं।
इसकी वजह से आफसीन को अपनी गर्दन में इतना दर्द होता है कि वो स्कूल भी नहीं जा पाती। उसकी खाना खाने और टॉयलेट जाने के लिए भी दूसरे इंसान को बुलाना पड़ता है। अफसीन के माता-पिता का कहना है की है कि ये बचपन में हुई उस एक गलती की सजा है।