यूक्रेन से लौटे छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई हुई शुरू
हरदोई –
यूक्रेन से लौटे छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई हुई शुरू, ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होने से छात्रों के चेहरे पर लौटे खुशी, कासिमपुर इलाके के हरदलमऊ निवासी छात्र यूक्रेन से कर रहा था एमबीबीएस
यूक्रेन से भारत लौटे मेडिकल छात्रों की पढ़ाई ऑन लाइन शुरू होने से छात्रों के चेहरों पर खुशी लौट आई है। कासिमपुर इलाके के हरदलमऊ निवासी मेडिकल छात्र फरहान अहमद सिद्दकी पुत्र शमी अहमद सिद्दकी ने बताया कि वह टारनोपिल नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी यूक्रेन में एमबीबीएस कर रहा था। उसका इस वर्ष पांचवा वर्ष था और कोर्स पूरा होने में तीन सेमेस्टर शेष बचे थे। इस बीच युद्ध शुरू हो गया। गत 28 फरवरी को यूक्रेन से चला था और 1 मार्च को घर पहुंच गया जिसके बाद यूनिवर्सिटी से मेल आया जिसमे बताया गया की 14 मार्च से ऑन लाइन कोर्स शुरू होगा। सोमवार को यूनिवर्सिटी द्वारा फिर पढ़ाई शुरू कर दी गई जिससे वह काफी खुश है। फरहान अहमद सिद्दकी की पढ़ाई पुनः शुरू होने पर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। परिजनों को अब विश्वास हो गया है उनके बेटे का भविष्य खराब नही होगा।
Report – Hariamol