2 महीने से चल रहे भारी विरोध के बीच आज पद्मावत रिलीज़ गयी है. इस फिल्म की शूटिंग से लेकर रिलीज़ तक विवादों का साथ रहा. राजस्थान के ऐतिहासिक राजपुताना गौरव के इर्दगिर्द घुमती इस फिल्म के नाम और महारानी पद्मावती को लेकर काफी विवाद हुआ. आलम ये रहा कि संजय लीला भंसाली और दीपिका की गर्दन काटने वाले को 5 करोड़ रु इनाम देने की घोषणा भी की गई. वहीँ करणी सेना की तरफ से विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. इस बीच पद्मावत रिलीज के कुछ ही घंटों बाद सोशल मीडिया पर लीक हो गयी है।
अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :
सुप्रीम कोर्ट ने दिया रिलीज़ का आदेश
सुप्रीम कोर्ट के दो बार फिल्म को रिलीज़ करने के आदेश के बाद भी राज्य सरकारें असहाय नजर आ रही हैं और उनकी चुप्पी करणी सेना के उपद्रवियों का हौसला बढ़ाने का काम कर रही है. सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का आरोप झेल रही भाजपा शासित राज्यों की सरकारों के खिलाफ बाकायदा सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है जिसकी सुनवाई सोमवार को होगी.
यूजर ने किया FB लाइव :
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ रिलीज के साथ सोशल मीडिया पर लीक हो गई है. ‘आशीष कुमार आशु’ नाम के यूजर ने फेसबुक पर 25 मिनट की एक वीडियो क्लिप शेयर की है. इसमें दीपिका पादुकोण को शिकार करते देखा जा रहा है साथ ही महाराज रतन सिंह से पद्मावती की मुलाकात वाला सीन भी इस क्लिप में दिखाई दे रहा है.