पाकिस्तानी क्रिकेट कोच मिकी आर्थर ने लाहौर के युवा बल्लेबाज़ बाबर आज़म की तुलना टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली से की है. उन्होंने कहा है कि 22 वर्षीया बाबर आज़म उन्हें 6 साल पहले के विराट कोहली की याद दिलाते है.
‘बहुत बड़ी तारीफ होगी’-
- पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर ने युवा बल्लेबाज़ बाबर आज़म की तुलना टीम इंडिया के बल्लेबाज़ विराट कोहली से की है.
- आर्थर ने पार्थ रेडियो से कहा कि बाबर आज़म एक बेजोड़ खिलाड़ी है.
- उन्होंने कहा, ‘इस उम्र में विराट कोहली जैसा खिलाड़ी था वो भी वैसा ही है.’
- आगे उन्होंने यह भी कहा, ‘मै जनता हूँ कि यह बड़ी तारीफ होगी लेकिन वो इसके लायक है.
खेले है तीन टेस्ट और 18 वन-डे-
- बल्लेबाज़ बाबर आज़म ने अब तक केवल तीन टेस्ट मैच खेले हैं.
- इस सप्ताह हैमिल्टन में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ आज़म मामूली अंतर के शतक से चूक गए थे.
- बाबर ने नाबाद 90 रनों की पारी खेली थी.
- वन-डे में बाबर ने 18 वन-डे खेले है जिनमे उन्होंने तीन शतक लगाए है.
- ये तीनो शतक उन्होंने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाये थे.
- इस बल्लेबाज के नाम टेस्ट क्रिकेट में दो अर्धशतक पर दर्ज हैं.
- वन-डे में तीन शतक और पांच अर्धशतक उन्होंने बनाए हैं.
- इसके साथ ही बाबर ने चार टी10 मैचों की चार पारियों खेली हैं.