35 साल के दिग्गज पाकिस्तानी लेग स्पिनर दानिश कानेरिया पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने जून 2012 में बिना कोई ठोस सबूतों के स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाते आजीवन प्रतिबन्ध लगाया था। उन पर वर्ष 2010 में इंग्लिश काउंटी में एसेक्स के लिए खेलते हुए मैच फिक्सिंग करने का आरोप लगाया गया था। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से भी मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन कोई हल नहीं निकला। बिना कोई जानकारी किये ईसीबी के लिए गये फैसले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और आईसीसी ने भी मुहर लगा दी थी।

Read the English version of interview here!

5 साल क्रिकेट से दूर रहे दानिश ने रविवार को uttarpradesh.org से अपने दिल की बात कही। उन्होंने हमारे रिपोर्टर गौरव सेंगर से स्काइप के जरिये बात की। उन्होंने अपने ऊपर लगे हुए सारे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए मदद की गुहार लगाई है। देखें वीडियो:

https://www.youtube.com/watch?v=YHwSnUXfZKY

उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऊपर इल्जाम लगाते हुए कहा कि उनके केस में पीसीबी ने कोई मदद नहीं की। पीसीबी की तरफ से उनके साथ भेदभाव किया गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का भविष्य अंधेरे में है।

Read the English version of interview here!

दानिश ने कहा कि एक हिन्दू होने पर भी पूरे पाकिस्तान के लोग और मीडिया उनका साथ दे रहें हैं। सभी लोग आज भी उनकी इज्जत करते हैं। उन्होंने IPL में गुजरात लायंस की तरफ से खेलने की इच्छा जाहिर की है।

Read the English version of interview here!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें