घरेलु मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी (champions trophy 2017) का सेमीफाइनल खेल रही इंग्लैंड की टीम शुरू से ही दबाव में दिखाई दी. इंग्लैंड की टीम ने 211 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान के सामने रखा था. पाकिस्तान के स्पिनर और तेज गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड बेबस दिखाई दी. पाकिस्तान ने पूरे मैच के दौरान पकड़ बनाये रखी.
घरेलु दर्शकों को एक बार फिर निराश होना पड़ा और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल मुकाबला हारकर टीम से बाहर हो गई. पाकिस्तान ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है. आज दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत के सामने बांग्लादेश की टीम होगी. जो भी जीतेगा वो पाकिस्तान के साथ फाइनल में भिड़ेगा.
फाइनल में पहुंचा पाक:
- पाकिस्तान को अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग पर मेहनत करनी होगी.
- हर मैच में पाकिस्तान में ख़राब फील्डिंग की है.
- इसका खामियाजा उन्हें फाइनल में भुगतना पड़ सकता है.
- हालाँकि इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने सधा हुआ खेल दिखाया.
- इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के आगे दबाव में दिखाई दे रही थी.
- हफीज, शोएब मालिक और शहजाद के बल्ले से रन निकलने जरुरी हैं.
- अजहर अली ने बल्ले से अच्छा योगदान दिया है.
- गेंदबाजी में पाक ने अच्छा प्रयास किया है.
- हसन के रूप में एक अच्छा गेंदबाज पाकिस्तान को मिलता दिखाई दे रहा है.