तीन नवंबर से होने वाले कबड्डी विश्व कप के लिए पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं किया जाएगा. ये फैसला भारी दबाव के बाद लिया गया है. गौरतलब है कि पंजाब में कबड्डी विश्व कप का आयोजन होना है. छह बार के उप विजेता पाक इस बार इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल हो पायेगी.
सुरक्षा कारणों का दिया हवाला:
पंजाब के कैबिनेट मंत्री और आयोजन समिति के अध्यक्ष सिकंदर सिंह मलुका ने इस बाबत बात की. उन्होंने कहा कि
- तीन से 17 नंवबर तक होने वाले विश्व कप के लिए पाकिस्तान को आमंत्रित करना सही नही है.
- भारतीय सेना ने बॉर्डर के इलाके को खाली करा दिया है.
- हालात अच्छे नही है और दोनों देशों के बीच तनाव है.
- ऐसे में टीम की सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं ली जा सकती है.
शिवसेना पंजाब ने जताया था विरोध:
- शिवसेना पंजाब की इकाई द्वारा अजनाली में स्थित संगठन कार्यालय में एक मीटिंग की गई.
- जिसकी अध्यक्षता संगठन मंत्री मनोज गुप्ता ने की.
- मनोज गुप्ता ने कहा कि कबड्डी वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तान की कबड्डी टीम को बुलाए जाने का विरोध होगा.
- अगर पाकिस्तान टीम कबड्डी टूर्नामैंट में खेलने के लिए पंजाब आएगी तो मैच का आयोजन नही होने दिया जायेगा.
- साथ ही कहा गया कि इसके लिए कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें