पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की फ्रैंचाइजी पेशावर जाल्मी से खुद को अलग कर लिया है। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी।
अफरीदी ने तोड़ा फ्रैंचाइजी पेशावर जाल्मी से रिश्ता-
- शाहिद अफरीदी ने पीएसएल की फ्रैंचाइजी पेशावर जाल्मी से नाता तोड़ दिया है।
- उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये इस बात की जानकारी दी।
- उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं घोषणा करता हूं कि किन्हीं निजी कारणों से मैं पेशावर जाल्मी की अध्यक्षता और टीम से अपनी सारी सेवाएं समाप्त करता हूं।’
Won d 🏆 with 1 team,Time for another.Im announcing my end of service as president&player of PeshawarZalmi Team due to my personal reasons1/2
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) March 24, 2017
- बता दें कि अफरीदी ने इस टीम से पीएसएल ट्रॅाफी जीता चुके है।
- इसके साथ ही उन्होंने दूसरी टीम के साथ खेलने का भी संकेत दिया है।
- उन्होंने लिखा कि एक टीम से वो यह ट्राफी जीत चुकें हैं, अब दूसरी टीम से जीतने की बारी है।
My best wishes with Peshawar Zalmi nd as far as my Peshawar fans r concerned I know they are with me wherever i go.
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) March 24, 2017
- शाहिद अफरीदी ने पेशावर जाल्मी को अपनी शुभकानाएं भी दीं।
- अफरीदी को पीएसएल के दूसरे संस्करण की शुरूआत से पहले अध्यक्ष बनाने के बाद वेस्टइंडीज के डैरेन सैमी को कप्तानी सौंप दी थी।
यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव का खुलासा, इस कंगारू से सीखा ऑस्ट्रेलियाई को आउट करना!
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की नई दीवार चेतेश्वर पुजारा ने बनाए टेस्ट सीजन में सर्वाधिक रन!