पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान शाहिद अफरीदी ने संकेत दिया है कि उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर लगभग खत्म हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब वह फ्रीलांस क्रिकेटर बनना चाहते है।
दुनियाभर की लीग का लुफ्त उठाना चाहते हैं अफरीदी-
- कराची विश्वविद्यालय परिसर में समारोह के दौरान अफरीदी ने कहा, ‘मैं जितना क्रिकेट खेलना चाहता था खेल चुका हूँ।’
- आगे उन्होंने कहा, ‘अब मैं लीग में खेलने पर ध्यान लगाना चाहता हूँ और इसका लुफ्त उठाना चाहता हूँ।’
- मालूम हो कि पिछले महीने ही अफरीदी ने सन्यास की खबरों को नकार दिया था।
- उन्होंने कहा था कि वह बोर्ड पर निर्भर नहीं है।
- लेकिन अब उनकी बातों से तो ऐसा ही लग रहा है कि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट भले ही न खेलें लेकिन क्रिकेट खेलना बंद नहीं करेंगे।
- वह दुनियाभर की विभिन्न लीगों में खेलने का लुफ्त उठाना चाहते हैं।
अफरीदी ने उठाया मानवतावादी कदम-
- पाकिस्तानी क्रिकेटर और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक मानवतावादी कदम उठाया है।
- पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी दुबई की जेलों में बंद 25 पाकिस्तानी कैदियों को छुड़ाने में वित्तीय मदद करेंगे।
- शाहिद अफरीदी इन कैदियों को छुुड़ाने के लिए 21 हजार डॉलर देने को राजी हुए है।
- अफरीदी ने छोटे-मोटे वित्तीय अपराधों के दोषी कैदियों की रिहाई के लिए भुगतान की पेशकश की है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें