हैकरों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए नीमच पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट हैक कर ली। पाकिस्तानी हैकरों ने आज मध्य प्रदेश की नीमच पुलिस की वेबसाइट हैक कर ली है। हैकरों ने पुलिस की वेबसाइट पर पाकिस्तान का झण्डा लगाने के साथ ही उस पर लिखा था वी सेल्यूट पाकिस्तानी आर्मी।
नीचम पुलिस की वेबसाइट हैक होने की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने आईटी एक्पर्टस की मदद से साइट को रिकवर करने के प्रयास शुरू कर दिये हैं। फिलहाल अब आईटी एक्पर्टस ने साइट से पाकिस्तान का झण्डा हटाते हुए साइट को बंद कर दिया है। नीचम पुलिस की यह साइट अब अंडर कंसट्रक्शन दिखाई दे रही है।
मालूम हो कि नीमच पुलिस ने nimachpolice.org के डोमेन नेम से वेबसाइट बनाई हुई है, जिसे आज पाकिस्तानी हैकरों द्वारा हैक कर लिया गया। पाकिस्तानी हैकरों द्वारा नीमच पुलिस की वेबसाइट करने के बाद सुरक्षा में बड़ी चूक उजागर हुई है। पुलिस की वेबसाइट हैक होने के बाद साफ है कि भारत की पुलिस और अन्य सुरक्षा तंत्र पाकिस्तान के निशाने पर हैं।
हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि यह हैकर्स कौन है, और पुलिस की वेबसाइट हैक करने के पीछे इनका क्या मकसद है।