Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

पाकिस्तानी हैकरों ने हैक की मध्य प्रदेश पुलिस की वेबसाइट

हैकरों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए नीमच पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट हैक कर ली। पाकिस्तानी हैकरों ने आज मध्य प्रदेश की नीमच पुलिस की वेबसाइट हैक कर ली है। हैकरों ने पुलिस की वेबसाइट पर पाकिस्तान का झण्डा लगाने के साथ ही उस पर लिखा था वी सेल्यूट पाकिस्तानी आर्मी।

नीचम पुलिस की वेबसाइट हैक होने की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने आईटी एक्पर्टस की मदद से साइट को रिकवर करने के प्रयास शुरू कर दिये हैं। फिलहाल अब आईटी एक्पर्टस ने साइट से पाकिस्तान का झण्डा हटाते हुए साइट को बंद कर दिया है। नीचम पुलिस की यह साइट अब अंडर कंसट्रक्शन दिखाई दे रही है।

मालूम हो कि नीमच पुलिस ने nimachpolice.org के डोमेन नेम से वेबसाइट बनाई हुई है, जिसे आज पाकिस्तानी हैकरों द्वारा हैक कर लिया गया। पाकिस्तानी हैकरों द्वारा नीमच पुलिस की वेबसाइट करने के बाद सुरक्षा में बड़ी चूक उजागर हुई है। पुलिस की वेबसाइट हैक होने के बाद साफ है कि भारत की पुलिस और अन्य सुरक्षा तंत्र पाकिस्तान के निशाने पर हैं।

हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि यह हैकर्स कौन है, और पुलिस की वेबसाइट हैक करने के पीछे इनका क्या मकसद है।

Related posts

Anupam Kher and Vivek Oberoi attended ‘World No Tobacco Day’ program

Yogita
6 years ago

Work wear trends for women

Shivani Arora
7 years ago

वीडियो: जब बकरी ने दिया इंसान के बच्चे को जन्म!

Shashank
7 years ago
Exit mobile version