भारतीय सिनेमा जगत बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की अचानक हुई मौत से पूरा देश सदमें में आ गया था। पूरे देश में सभी लोग ग़मगीन थे कि उनकी चांदनी उन्हें छोड़कर कहाँ चली गयी है। श्रीदेवी की अंतिम यात्रा में भी पूरा देश उमड़ा था और उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये थे। अब भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी एक दिल दहलाने वाली खबर के सामने आने से हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक गई है।
दिनदहाड़े एक्ट्रेस का हुआ मर्डर :
- पाकिस्तान की मीडिया के अनुसार, करीब 3 लोग मुस्लिम अभिनेत्री सुम्बुल को अमीरों की एक प्राइवेट पार्टी में डांस के लिए ले जाना चाहते थे।
https://www.instagram.com/p/BihHQy4hGQ5/?taken-by=sumbuliqbalkhan
- सुम्बुल खान ने उस पार्टी में जाने से इनकार कर दिया तो नाराज तीनों आरोपियों ने उन्हें जबरदस्ती घर से ले जाने की कोशिश की।
https://www.instagram.com/p/BieGni-BRVg/?taken-by=sumbuliqbalkhan
- जब अभिनेत्री सुम्बुल ने उनका विरोध किया तो इन लोगों ने उनपर 11 गोलियां चला दी।
https://www.instagram.com/p/BicKidyhjkb/?taken-by=sumbuliqbalkhan
- क़त्ल से पहले डांस के लिए की गई किडनैपिंग की कोशिश मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, घटना मरदान शहर की है।
https://www.instagram.com/p/BiW0_otBt7l/?taken-by=sumbuliqbalkhan
- यहाँ हिरोइन सुम्बुल के घर तीन लोग घुसे और उन्हें किडनैप करने की कोशिश करने लगे।
आरोपियों में एक पूर्व पुलिस अफसर भी था शामिल :
- खबर ये भी है कि क़त्ल करने वाले तीनों आरोपियों में एक का नाम नईम खटक है जो पाकिस्तान का पूर्व पुलिस अफसर बताया जा रहा है।
https://www.instagram.com/p/BiKEhbih3Ze/?taken-by=sumbuliqbalkhan
- पुलिस ने क़त्ल के अगले दिन उसे गिरफ्तार कर लिया था लेकिन 2 आरोपी अब भी फरार हैं।
https://www.instagram.com/p/BiJoSk7h7Fm/?taken-by=sumbuliqbalkhan
- बता दें कि 25 साल की अभिनेत्री सुम्बुल पश्तो भाषा की फिल्मों में एक्टिंग और सिंगिंग करती थीं।
https://www.instagram.com/p/BiG8NGCBW0t/?taken-by=sumbuliqbalkhan
- इसके अलावा वो कई पाकिस्तानी टीवी शोज में भी नजर आ चुकीं थीं।
https://www.instagram.com/p/BhpAqIgBGr4/?taken-by=sumbuliqbalkhan
- जिस तरह पाकिस्तान में लगातार अभिनेत्रियों का कत्लेआम हो रहा है, उसके खिलाफ अब कई संस्था अपनी आवाज़ उठा रही है।
https://www.instagram.com/p/BhcOSCfhZoy/?taken-by=sumbuliqbalkhan
- अगर इसके खिलाफ जल्द वहां की प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया तो इसके घातक परिणाम पाकिस्तानी सिनेमा को भुगतने पड़ सकते है।