[nextpage title=”news” ]
दुनिया भर में ऐसा कोई भी नहीं होगा जिसके शरीर के अंगों पर तिल न हो, लेकिन क्या आपको पता है. आपके शरीर पर इन तिल का अपना ही एक महत्व होता है. जिस किसी के भी हाथ में ऐसा तिल होता है, वह धन दौलत से परिपूर्ण रहता है. ऐसे लोग हमेसा आगे बढ़ते ही रहते हैं. जीवन में इन्हें किसी भी चीज की कमी नहीं होती है. अब तो आप समझ ही गए होंगे शरीर पर पाए जाने वाला ये तिल आपकी किस्मत को बताता है, जी हाँ आज हम आपको बताएँगे आपके शरीर पर पाए जाने वाले इन सभी तिलों (astrology) का एक आपके जीवन में क्या महत्व है.
अगले पेज पर जाने हथेली पर तिल का राज…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
1-छोटी ऊँगली पर तिल:
- शास्त्रों (astrology) के अनुसार अगर आपकी छोटी ऊँगली पर तिल है.
- तो आप हमेसा आपार धन संपत्ति के मालिक रहेंगे.
- लेकिन जीवन में आपके कोई न कोई परेशानी आती ही रहती है.
2- अनामिका ऊँगली के नीचे तिल :
- शास्त्रों (astrology) के अनुसार सूर्य पर्वत अर्थात अगर आपकी अनामिका ऊँगली के नीचे की तरफ कोई तिल है.
- तो आपको अपने सरकारी नौकरी, रोजगार और सामाजिक क्षेत्रों में में पैसा कमाने में परेसानी उत्पन हो सकती है.
3- चंद्रपर्वत पर तिल:
- शास्त्रों (astrology) के अनुसार चंद्रपर्वत पर तिल होने से आपकी प्रेम कथा कभी पूरी नहीं हो पाएगी.
- हर पग पर आपको असफलता ही हासिल होगी.
- वहीँ आपकी शादी में भी समस्या आ सकती है उअर आपकी माता का स्वास्थ भी ढीला रह सकता है.
4- अनामिका ऊँगली पर तिल:
- इस ऊँगली पर तिल होने का अर्थ है की आपके पास धन की कभी कमी नहीं होगी.
- वहीँ समाज में आपका मान और यश हमेसा बना रहेगा.
5- अंगूठे पर तिल:
- अंगूठे पर तिल होने इंसान बहुत बाते करने वाला होता है और न्याय प्रिय भी होता है.
- वहीँ जीवन में कभी इन्हें धन की कमी नहीं होती है.
- बस इनका प्रेम सम्बन्ध थोडा बनता बिगड़ता रहता है.
6- बाईं हतेली पर तिल:
- यहाँ तिल होने से इंसान खूब सारा धन कमाता है.
- लेकिन वह कभी अपने कमाए पैसो को बचा नहीं पाता है.
7- मध्यम ऊँगली पर तिल:
- यहाँ तिल होने से ये अशुभता का संचार करता है.
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें