स्थायी खता संख्या (PAN) और आधार में नामों में गलतियों और अन्य ब्यौरे को ठीक करने के लिए आयकर विभाग ने एक अॉनलाइन प्रणाली शुरु की है। विभाग ने अपनी ई-फाइलिंग वेबसाइट पर बायोमेट्रिक पहचान आधार और पैन कार्ड को जोड़ने की सुविधा के साथ दो अलग हाइपरलिंक भी प्रस्तुत किये हैं।
आयकर विभाग ने पेश किए दो हाइपरलिंक :
- आधार कार्ड में नाम में गलती और बाकी दूसरे ब्यौरे के ठीक करने के लिए आयकर विभाग ने दो हाइपरलिंक पेश किए हैं।
- पहला हाइपरलिंक- यह मौजूदा पैन डेटा में बदलाव के लिए और भारतीय या विदेशी नागरिक द्वारा नए पैन के लिए आवेदन से संबंधित है।
- दूसरा हाइपरलिंक- उन लोगों के लिए जो अपने आधार ब्योरे को अपडेट करना चाहते हैं।
- अपडेट करने के लिए आप अपनी विशिष्ट पहचान संख्या का इस्तेमाल कर ‘आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल’ पर लॉग इन कर सकते हैं।
- जिसके बाद स्कैंड दस्तावेजों को डेटा अपडेट आग्रह के प्रमाण के रूप में अपलोड कर सकते हैं।
देश में 25 करोड़ पैन कार्डधारक हैं :
- सूत्रों के मुताबिक करीब 1.22 करोड़ लोगों ने आधार को पहले ही पैन से जोड़ लिया है।
- हालांकि, यह आंकड़ा इस लिहाज से काफी कम है कि देश में 25 करोड़ पैन कार्डधारक हैं।
- वहीं आधार 111 करोड़ लोगों को जारी किया गया है।
- आयकर विभाग के आंकड़ों के अनुसार सिर्फ छह करोड़ लोग आयकर रिटर्न दाखिल करते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#25 million pan card holders
#25 करोड़ पैन कार्डधारक
#Hyperlink
#Income tax department
#Income tax department launch two hyperlink
#Income tax department pan card
#pan aadhaar errors
#PAN and aadhaar
#PAN and aadhaar disturbances
#PAN और आधार
#PAN और आधार गड़बड़ी
#आयकर विभाग
#आयकर विभाग पैन कार्ड
#हाइपरलिंक