भारत के पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन थांगावेलु के जीवन पर आधारित एक तमिल फिल्म बनाने जा रही है. फिल्म बनने को लेकर मरियप्पन थांगावेलु बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि अपने जीवन पर फिल्म बनने के बारे में कभी सोचा भी नहीं था.

पैरालंपिक में स्वर्ण पदक विजेता हैं मरियप्पन थंगावेलु-

  • मरियप्पन थांगावेलु ने रियो पैरालंपिक खेलों में ऊँची कूद में स्वर्ण पदक जीता है.
  • उन्होंने कहा, ‘मैं इस फिल्म को लेकर काफी खुश हूँ.’
  • आगे उन्होंने कहा, ‘मैंने सपने में भी अपने जीवन पर फिल्म बनने के बारे में सोचा था.’
  • मरियप्पन के अनुसार इससे उन्हें और भी कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिलेगी.
  • बता दें, स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन थांगावेलु पर बनने वाली बायोपिक का नाम ‘मरियप्पन’ है.
  • मरियप्पन ने बताया कि उन्होंने अभी इस फिल्म पर आधिकारिक रूप से हस्ताक्षर नहीं किये है.’
  • उन्होंने कहा, ‘अगर मेरी कहानी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले पिछड़े वर्ग के लोगों को प्रेरित करती है तो इससे बड़ी ख़ुशी मेरे लिए कुछ नहीं होगी.’
  • वर्तमान में मरियप्पन थांगावेलु आगामी एशियन खेलों की तैयारी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: शाहरुख़ खान ने शेयर किया फिल्म ‘मरियप्पन’ का फर्स्ट लुक!

यह भी पढ़ें: भारत के लिए गुड न्यूज़, वन-डे में नहीं खेलेंगे जो रूट

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें