भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने पुरुष एकल में चीन के झोउ झेकी को हराकर कोरिया मास्टर्स ग्रांप्री के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. पारुपल्ली कश्यप ने तीन गेम तक चले मैच में रोमांचक जीत दर्ज कराई.
45 मिनट तक चला मैच-
- पुरुष एकल में पारुपल्ली कश्यप ने चीनी खिलाड़ी झोउ झेकी को हराया.
- पारुपल्ली ने झोउ झेकी को 21-11, 13-21, 21-8 से मात दी.
- इसके साथ ही पारुपल्ली ने कोरिया मास्टर्स ग्रांप्री के क्वार्टर फाइनल्स में अपनी जगह पक्की कर ली है.
- 45 मिनट तक चले इस मैच में तीन गेम खेले गए थे.
- हैदराबाद के पारुपल्ली कश्यप ने पहले गेम में 3-1 की मामूली बढ़त बनाई थी.
- फिर धीरे-धीरे उन्होंने गेम मज़बूत कर अपने नाम किया.
- दूसरे गेम में झोउ ने 11-6 की बढ़त हासिल कर ली थी.
- हालाँकि कश्यप ने बीच में अंतर 12-13 तक पहुंचा दिया था.
- लेकिन चीनी खिलाड़ी ने यह गेम जीतकर मैच को बराबरी पर ला दिया.
- इसके बाद कश्यप ने निर्णायक गेम में 8-3 की बढ़त हासिल की.
- और इसके बाद चीनी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और जीत हासिल की.
- अब पारुपल्ली कश्यप का मुकाबला छठी वरीयता प्राप्त जियोन हियोक जिन से होगा.