मोदी सरकार सत्ता में आने के बाद से देशवासियों को डिजिटल होने की बात कह रही है। इसके लिए मोदी सरकार ने नोटबंदी की थी जिसके बाद लोगों ने भारी संख्या में डिजिटल होते हुए पेटीएम का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। पेटीएम के ग्राहकों में भी भारी बढ़ोत्तरी हो चुकी है जिसे देखते हुए कंपनी अपने ग्राहकों को नये साल का तोहफा देने जा रही है।
पेटीएम ने दी खुशखबरी :
- नए साल आते ही Paytm ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है।
- कंपनी अपने ग्राहकों के पेटीएम खाते में जमा एक लाख से ज्यादा रकम को फिक्स्ड डिपॉजिट में बदलने जा रही है।
- बड़ी बात है कि कंपनी अपने ग्राहकों को इस राशि पर 6.85 फीसदी का सालाना ब्याज भी देगी।
- इसका सीधा मतलब है कि किसी बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज ग्राहकों को पेटीएम पर मिलेगा।
- इस सुविधा की खासियत है कि ग्राहक जब चाहे अपने पैसे को निकाल भी सकते हैं।
- पेटीएम ने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट उपलब्ध कराने के लिए इंडसइंड बैंक के साथ करार किया है।
- एक लाख के फिक्सड डिपॉजिट पर कंपनी का कहना है कि ग्राहक की ओर से जमा एक लाख से ज्यादा रूपये फिक्स्ड डिपॉजिट में बदल जायेंगे।
- इसके साथ ही कंपनी इस योजना में सीनियर सिटीजन को ज्यादा ब्याज देने की तैयारी कर रही है।
- कंपनी ने कहा कि ग्राहक मैच्योरिटी से पहले सीनियर हो जाता है तो उनका अकाउंट सीनियर सिटीजन स्कीम में बदल जाएगा।
- इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन को ज्यादा ब्याज मिलेगा।