प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) का दूसरा संस्करण का सातवाँ और आठवाँ लीग मैच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खेला जाएगा. इन लीग मैचों लिए लखनऊ के बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. यहां दो मैच खेले जाएंगे. दोनों ही मैच शाम साढ़े छह बजे से शुरू होंगे.
मेजबान स्टेडियम में होंगे 5 और 6 जनवरी के लीग मैच-
- प्रीमियम बैडमिंटन लीग के दो मुकाबले लखनऊ के बीबीडी इंडोर गेम्स स्टेडियम में खेले जाएंगे.
- पहला मुकाबला आज अवध वारियर्स व दिल्ली एसर्स के बीच होगा.
- अवध वारियर्स की टीम में जहां सायना नेहवाल खेल रही है.
- वहीँ दिल्ली एसर्स की टीम में जान ओ जारजेनसेन व ज्वाला गुट्टा शामिल हैं.
- दूसरा मैच अवध वारियर्स और मुंबई रॉकेट्स के बीच खेला जाएगा.
- ये सभी मुकाबलें शाम को साढ़े छह बजे से खेलें जाएंगे.
-
अवध वारियर्स में पुरुषों एकल में आदित्य जोशी, के श्रीकांत और विन्सेंट वोंग विंग की हैं.
- महिला एकल में सायना नेहवाल और रितुपर्णा दास हैं.
- इसके अलावा डबल्स में बोडिन इसारा, गोह डब्ल्यू शेम, मार्किस कीडो, पी. सावंत और सावित्री अमित्रापाई हैं.
यह भी पढ़ें: अजय जयराम ने दिलाई मुंबई रॉकेट्स को जीत, हैदराबाद को किया क्लीन स्वीप
यह भी पढ़ें: लखनऊ में खेला जायेगा पीबीएल लीग मैच, तस्वीरों में देखें तैयारियां
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें