प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल-2) में चेन्नई स्मैशर्स ने अवध वॉरियर्स के खिलाफ जीत दर्ज की। इसके साथ ही चेन्नई स्मैशर्स पीबीएल के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
चेन्नई ने अवध को 4-3 से दी मात-
- वॉरियर्स ने विजयी शुरुआत की।
- विंसेट वोंग विंग की ने चेन्नई के तानोनसाक सेनसोमबोनसुक को कड़े मुकाबले में 6-11, 11-9, 12-10 से मात दी।
- इस मैच के बाद वॉरियर्स की टीम लगातार तीन मैच हार गई।
- आखिरी मुकाबला वॉरियर्स का ट्रंप मैच था।
- इस मैच को जीत कर वॉरियर्स ने दो अंक हासिल किए।
- दूसरा मुकाबला मिश्रित युगल वर्ग का था जिसमें चेन्नई की एडॅाक जोड़ी ने वॉरियर्स की जोड़ी को 11-4, 11-9 से मात दीं।
- चेन्नई के परुपल्ली कश्यप ने पुरुष एकल के मुकाबले में वॉरियर्स के अदित्य जोशी को 11-7, 5-11, 11-7 से मात दी
- अगला मैच चेन्नई का ट्रंप मैच था जिसमें अवध ने जीत हासिल की।
चेन्नई ने अवध को मात देकर सेमीफाइनल में बनाई जगह-
- चेन्नई स्मैशर्स ने अवध वॉरियर्स को 4-3 से मात देकर सेमीफाइनल में एंट्री की।
- बता दें कि अवध वॉरियर्स पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।
- अवध वॉरियर्स 21 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर रही।
- चेन्नई की टीम 17 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है।
- दूसरे स्थान पर मुंबई रॉकेट्स की टीम 19 अंकों के साथ मौजूद है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें