एक जनवरी से शुरू हुए प्रीमियर बैडमिंटन लीग का दूसरा संस्करण शुरू हो चुका है. इस लीग में छह टीमों ने हिस्सा लिया है. इस लीग का सातवाँ और आठवाँ मैच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खेला जाएगा. इन लीग मैचों लिए लखनऊ के बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में ज़ोरदार तैयारियां चल रही है.
बुधवार को खेला जायेगा प्रैक्टिस मैच-
- बुधवार की शाम को बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में प्रैक्टिस मैच खेला जायेगा.
- इस लीग मैच के लिए अवध वारियर्स और अन्य टीमों का लखनऊ आगमन शुरू हो चूका है.
- प्रीमियर बैडमिंटन लीग का दूसरा संस्करण का सातवाँ और आठवाँ मैच लखनऊ में ही खेला जायेगा.
- पहला मैच 5 जनवरी को अवध वारियर्स और दिल्ली एसर्स के बीच खेला जायेगा.
[ultimate_gallery id=”42806″]
- इसके बाद दूसरा मैच 6 जनवरी को अवध वारियर्स और मुंबई रॉकेट्स के बीच खेला जाएगा.
- मेजबान स्टेडियम में 5 और 6 जनवरी के लीग की तैयारियां ज़ोरों पर हैं.
-
अवध वारियर्स में पुरुषों एकल में आदित्य जोशी, के श्रीकांत और विन्सेंट वोंग विंग की हैं.
- महिला एकल में सायना नेहवाल और रितुपर्णा दास हैं.
- इसके अलावा डबल्स में बोडिन इसरा, गोह डब्ल्यू शेम, पी. सावंत और सावित्री अमित्रापाई हैं.
यह भी पढ़ें: टीम को हारता हुआ देख सीरियस हुए सचिन तेंदुलकर
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Aditya Joshi
#Awadhe Warriors
#Babu Banarasi Das Indoor Stadium
#Badminton
#delhi acers
#lucknow
#MUMBAI ROCKETS
#Premier Badminton League
#Rituparna Das
#Saina Nehwal
#Vincent Wong Wing Ki
#अवध वारियर्स
#आदित्य जोशी
#उत्तर प्रदेश
#गोह डब्ल्यू शेम
#दिल्ली एसर्स
#प्रीमियर बैडमिंटन लीग
#बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम
#बोडिन इसरा
#रितुपर्णा दास
#लखनऊ
#विन्सेंट वोंग विंग
#सायना नेहवाल
#सावित्री अमित्रापाई