शेंझेन लोंगांग ग्रैंडमास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा और चीनी ग्रैंडमास्टर लिरेन डिंग के बीच खेला गया टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला ड्रा रहा। विश्व के नंबर 12 के पी हरिकृष्णा ने विश्व के नंबर 14 के चीनी ग्रैंडमास्टर लिरेन डिंग के साथ रक्षात्मक खेल खेलते हुए मैच ड्रा कराया।
मैच ड्रा होने से खुश हरिकृष्णा-
- शेंझेन लोंगांग ग्रैंडमास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला ड्रा रहा।
- चीनी ग्रैंडमास्टर लिरेन डिंग के साथ हुए इस मुकाबले को ड्रा कराने के बाद भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा ने ख़ुशी ज़ाहिर की।
- उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक पोस्ट किया और लिखा, ‘मैं इस ड्रा से खुश हूँ।’
- इस ड्रा के बाद भारतीय ग्रैंडमास्टर छठे स्थान पर आ गये है।
- अब पी हरिकृष्णा का सामना एक और चीनी ग्रांडमास्टर से होगा।
A good draw against China's Liren Ding today in #shenzhenmasters. Had to find Bg4 in opening to reach equal endgame… 🙂
— Harikrishna (@HariChess) March 26, 2017
विजेता को मिलेगा 12 हजार डॉलर की ईनामी राशि-
- यह टूर्नामेंट डबल राउंड रोबिन आधार पर खेली जा रही है।
- इसमें पांच अन्य ग्रैंडमास्टर भी भाग ले रहे हैं।
- टूर्नामेंट के विजेता को 12 हजार डॉलर, उप विजेता को 6000 डॉलर मिलेगा।
- जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 4000 डॉलर मिलेगा।
यह भी पढ़ें: शीर्ष वरीय अनीष गिरी से हारे हरिकृष्ण, चौथे स्थान पर खिसके!
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन के माइकल एडम्स को हराकर टॉप पर पहुंचे भारतीय ग्रैंडमास्टर हरिकृष्णा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें