भारत की अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बहनें गीता फोगाट और बबीता फोगाट को स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. फोगाट बहनों को दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ब्रांड एंबेसडर बनाया गया.
स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबेसडर बनी फोगाट बहनें-
- गीता फोगाट और बबीता फोगाट को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता का ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया है.
- अब फोगाट बहनें स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित निगम के संदेश का प्रचार-प्रसार करेंगी.
- इस मिशन से जुड़ने का दोनों बहनों ने आभार प्रकट किया.
- उन्होंने कहा कि वह केवल स्वच्छता को लेकर जागरकता भी फैलाएंगी.
- बबिता फोगाट ने कहा कि हम लोग स्वच्छता का प्रचार करेंगे.
गीता फोगाट को बनाया ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट-
- दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने गीता फोगाट को ओलंपिक का गोल्ड मेडलिस्ट बना दिया.
- उन्होंने पोस्टर्स में भी गीता फोगाट का परिचय ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट के रूप में दिया.
- बाद में गलती मालूम पड़ने पर उसे सफ़ेद कागज़ से छुपाने की कोशिश की गई.
- हालाँकि इस मामले पर कोई भी नेता या अधिकारी कुछ भी बोलने से बचता रहा.
- दरअसल गीता फोगाट ने ओलंपिक में नहीं बल्कि 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता था.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली और मुरली विजय के लिए खास है बेंगलुरु टेस्ट
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें