राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज़ पिंकी जांगड़ा ने अपनी मजबूती और दमखम बढ़ाने के लिए पेशेवर मुक्केबाज बनने का फैसला किया है. उन्होंने पूर्व चैंपियन लैशराम सरिता देवी के नक़्शे पर चलते हुए ये फैसला लिया है.
सरिता देवी के नक्शेकदम पर पिंकी-
- सरिता के बाद अब पिंकी ने भी पेशेवर मुक्केबाज़ बनने का फैसला किया है.
- इसके बावजूद पिंकी अपने एमेच्योर करियर को अलविदा नहीं कहेंगी.
- पिंकी ने कहा, ‘मैंने पेशेवर मुक्केबाज़ बनने का फैसला किया है लेकिन मैं अपने एमेच्योर करियर को अलविदा नहीं कहूँगी.’
- हरियाणा की मुक्केबाज़ पिंकी ने स्पोर्टी बॉक्सिंग प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक करार किया है.
- स्पोर्टी बॉक्सिंग मुक्केबाजों को लाइसेंस प्रदान करने वाली संस्था भारतीय मुक्केबाज़ी परिषद् (आईबीसी) का व्यावसायिक विभाग है.
- भारत की स्टार मुक्केबाज़ मैरी कॉम को नेशनल चैंपियनशिप में हराकर पिंकी जायन्ट किलर के नाम से मशहूर हुई.
- पिंकी अभी राष्ट्रीय शिविर में अभ्यास कर रही है.
- लेकिन अब वह रोहतक में राष्ट्रीय मुक्केबाज़ अकादमी में अभ्यास करेंगी.
- रोहतक में आईबीसी ने महिला मुक्केबाजों को लिए शिविर लगा रखा है.
यह भी पढ़ें: प्रो कुश्ती लीग: जयपुर निंजास ने एनसीआर पंजाब रॉयल्स को 5-2 से दी मात
यह भी पढ़ें: पीबीएल: चेन्नई स्मैशर्स ने बंगलुरू ब्लास्टर्स को चटाई धूल
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें