दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका हैं लोगों को आंख, गले से लेकर सांस संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं .ऐसे में हम आपको इस जहरीली गैसों से बचने के लिए उन पेड़ पौधों के बारे में बताने जा रहें हैं जो आपको प्रदूषण से तो बचाएंगे ही साथ ही वायु शोधक का भी काम करेगें.
जाने प्रदूषण से बचाने वाले पेड़ पौधे के नाम :
- सान्सेवीरिया पौधे की तेज पत्तियां बेहद पॉपुलर होती हैं.
- यह पौधा रात में आक्सीजन रिहाई करता हैं इसे खिडकियों या बालकनी के पास रखा जा सकता हैं.
- यें पौधा कार्बनडाई ऑक्साइड ऑब्जर्व करता हैं.
- स्पाइडर प्लांट उन रसोईघरों के लिए ज्यादा फायदेमंद होता हैं जहां गैस स्टोव लगे हैं.
- यह कार्बनडाई आक्साइड गैस को नियंत्रण करता हैं.
- बोस्टन फर्न टोकरी में टांगने के लिए बेहतर पौधा हैं यें मध्यम रोशनी में आसानी से बढ़ता हैं
जहरीली हवाओं से निजात दिलायेगे यें पौधे
- नीम, पीपल, बरगद, जामुन, और गूलर जैसे पौधें जहरीली गैसों से बचाते हैं.
- इसके अलावा भी साल, हरड़-बहेड़ा, अमलतास, बेल, रीठा, केम,साजा, ढाक, सैबल, दूधी, जैसे पौधें प्रदूषण को रोकने में कारगार हैं.
- एक रिसर्च के जरिए यह बात सामने आयी हैं कि घर के अंदर के प्रदूषण को यें पेड़ पौधे सुधारते हैं.