श्रीलंका को फाइनल में हराकर अंडर-19 एशिया कप पर कब्ज़ा करने वाली टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही. पहले ग्रुप में भारत ने अपने तीनों मैच जीतकर 15 अंकों के साथ ग्रुप में पहले स्थान पर रहा. आइये जाने कौन हैं वो खिलाड़ी जिन्होंने इस टूर्नामेंट में टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
हिमांशु राणा-
- इंडिया टीम के ओपनिंग बल्लेबाज़ हिमांशु राणा ने टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया.
- हिमांशु ने पांच मैचों की पांच पारियों में 1 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 283 रन बनाए.
- इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 96.25 और 56.60 का रहा है.
- हिमांशु राणा इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे.
- उन्हें ‘प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ घोषित किया गया.
शुभम गिल-
- भारत की और से तीसरे नंबर के बल्लेबाज़ शुभम गिल टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे.
- शुभम गिल ने पांच पारियों में 3 अर्धशतक की मदद से 252 रन बनाए.
- इस टूर्नामेंट में उनका औसत 50.40 और स्ट्राइक रेट 86.89 का रहा.
पृथ्वी शॉ-
- टीम इंडिया के दूसरे ओपनर पृथ्वी शॉ सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर रहे.
- पृथ्वी शॉ ने 5 मैचों की 5 पारियों में 38.20 की औसत से एक अर्धशतक के साथ 191 रन बनाए.
- इस दौरान उन्होंने सबसे तेज़ी से रन बनाए.
- उनका स्ट्राइक रेट 107.90 का था.
अभिषेक शर्मा-
- अंडर-19 इंडियन टीम के कप्तान अभिषेक शर्मा ने बल्लेबाजी और बोलिंग दोनों से अपना कमाल दिखाया.
- अभिषेक शर्मा रन बनाने वालों की सूची में छठे स्थान पर रहे.
- इसके अलावा 8 विकेट लेकर वो गेंदबाजों की सूची में छठे स्थान पर रहे.
- फाइनल में अभिषेक ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
- उन्होंने 37 रन देकर चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.