उत्तर प्रदेश का प्रांतीय चिकित्सक सेवा संघ और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सूबे के 15 जिलों में तम्बाकू निषेध कार्यक्रम चलाएंगे। इसके लिए राजधानी लखनऊ सहित 15 जिलों को चिन्हित किया गया है।
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर होगी शुरुआत:
- उत्तर प्रदेश के प्रांतीय चिकित्सक सेवा संघ और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर्स मिलकर तम्बाकू निषेध कार्यक्रम चलाएंगे।
- इसके कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी समेत 15 जिलों को शामिल किया गया है।
- इस कार्यक्रम में प्रांतीय चिकित्सक सेवा संघ और आईएमए मिलकर तम्बाकू निषेध अवेयरनेस कैम्पेन के तहत लोगों को जागरूक करेंगे।
- पीएमएस के अध्यक्ष के मुताबिक, तम्बाकू के खिलाफ इस मुहिम में नशा मुक्ति आन्दोलन का भी साथ दिया जायेगा।
- इस कैम्पेन की शुरुआत 25 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस से की जाएगी।
- यह कैम्पेन 25 मई से 31 मई तक चलेगा।
- इस कैम्पेन की शुरुआत लखनऊ, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, गोंडा, बहराइच, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, आजमगढ़, अम्बेडकरनगर, बाराबंकी, और फ़ैजाबाद जिलों को चिन्हित कर शामिल किया गया है।
- इस कैम्पेन के संयोजक डॉ० बृजनंदन यादव ने जानकारी दी कि, यह पहला अवसर है कि, जब किसी संगठन ने ऐसे आन्दोलन में चिकित्सकों को जोड़ने का काम किया है।
- इस प्रोग्राम के सह संयोजक ने जानकारी दी कि, आईएमए और पीएमएस मिलकर 25 से 31 मई के बीच नशा मुक्ति सफ्ताह भी मनाएंगी।