ओलंपिक मे पदक जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है, लेकिन इस बार रिओ ओलंपिक 2016 के एक खिलाड़ी पोलैंड के पियोत्र मैलाचॉवस्की ने अपना जीता हुआ रजत पदक नीलाम करना चाहते है। खिलाड़ी पियोत्र मैलाचॉवस्की ने रजत पदक किसी निजी स्वार्थ के लिए नहीं किसी की मदद करने के लिए नीलम करने की घोषणा की है। पियोत्र निजी स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि कैंसर पीड़ित बच्चे के इलाज के लिए निलाम करना चाहते है।
पोलैंड के पियोत्र मैलाचॉवस्की ने रियो ओलंपिक 2016 में चक्का फेंक मे रजत पदक जीता है|
- मैलाचॉवस्की ने ऐलान किया है, कि उनके पदक बेचने से जो पैसा मिलेगा उसका इस्तेमाल वो आंख के कैंसर से पीड़ित एक 3 वर्षीय पोलिश बच्चे ओलेक जिमांस्की के इलाज पर खर्च करेंगे|
- मैलाचॉवस्की ने रजत पदक जीतने के बाद फेसबुक पर लिखा है, कि रियो में मैंने स्वर्ण पदक के लिए संघर्ष किया।
- आज मैं लोगों से अपील करूंगा कि आइए हम सब मिलकर एक ज्यादा मूल्यवान चीज के लिए संघर्ष करें।
- उन्होंने लिखा, ‘आप मेरी मदद करेंगे तो मेरा रजत पदक ओलेक के लिए स्वर्ण से भी ज्यादा कीमती बन सकता है|
- पियोत्र मैलाचॉवस्की चक्का फेंक खिलाड़ी ने बाद में पदक का खरीददार मिलने की बात कहते हुए लिखा, ‘मैं सफल रहा’