राजनीति में कब क्या हो जाये, कोई नहीं कह सकता है। कुछ ऐसा ही इन दिनों बहुजन समाज पार्टी और उसकी मुखिया मायावती के साथ हो रहा है। एक के बाद एक उनके सभी विश्वसनीय नेता और पदाधिकारी पार्टी छोड़कर अन्य दलों में जा रहे हैं। बसपा के पूर्व कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दकी ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इसके अलावा बसपा ने बीते दिनों अपनी सबसे कद्दावर नेता पूजा पाल को भी अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए पार्टी से निकाल दिया था। अब सूत्रों से पूजा के बसपा के बाद किसी अन्य दल में जाने की खबरें सामने आ रही है।
बसपा ने पूजा पाल को निकाला :
इलाहाबाद में बसपा की सबसे कद्दावर नेता और 2 बार की पूर्व विधायक पूजा पाल को पार्टी ने बाहर कर दिया। पूजा पाल एक समय में बसपा प्रमुख की सबसे ख़ास मानी जाती थी। पूजा पाल ने इलाहबाद पश्चिम सीट से बाहुबली अतीक अहमद के भाई को हराया था। उस दौरान पूरा इलाहाबाद अतीक अहमद के नाम से खौफ खाता था। अतीक के भाई को हराने के बाद पूजा की छवि एक तेज तर्रार नेता की बन गयी थी। 2017 तक ये बसपा विधायक रही थी। पूजा पाल के बसपा से जाने से इलाहाबाद में पार्टी को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
भाजपा में हो सकती हैं शामिल :
बसपा से निकाले जाने के बाद पूजा पाल ने नयी सियासी पारी खेलने की तैयारी कर ली है। पूजा पाल और उनके समर्थकों ने नयी पारी की तैयारी करना शुरू कर दिया है। इस बीच पूजा पाल की लखनऊ में भाजपा नेताओं से मुलाकात की खबरें आ रही हैं। सूत्रों से खबर हैं कि पूजा पाल ने भाजपा में जाने की पूरी तैयारी कर ली है। अगर पूजा भाजपा में जाती हैं तो निःसंदेह ये भाजपा के लिए सबसे बड़ा फायदा और बसपा के लिए तगड़ा नुकसान होगा। इन दिनों सियासी गलियारों में पूजा पाल के भाजपा में शामिल होने की खबरें चल रही हैं। हालाँकि पूजा पाल की तरफ से अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।