लखनऊ के स्पोर्ट्स कॉलेज मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में हो रहे एफआईएच मेंस हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप 2016 के दूसरा दिन पूल-बी के दो मैच खेले गए है. पहला मैच बेल्जियम और मिस्र के बीच खेला गया था. इसके बाद दूसरा मैच नीदरलैंड और मलेशिया के बीच खेला गया.
बेल्जियम बनाम मिस्र-
- यह मैच पूरी तरह से बेल्जियम के नाम रहा.
- इस मैच में बेल्जियम ने चार गोल किये और मिस्र को एक-एक गोल के लिए तरसा दिया.
- बेल्जियम ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम मिस्र को एक भी गोल करने का मौका नहीं दिया.
- फर्स्ट हाफ में बेल्जियम की तरफ से पहला गोल फिलिप्पे सिमर ने 18वें मिनट में किया.
- इसके बाद खेल के 27वें मिनट में हेनरी रेस ने एक गोल किया.
- सेकंड हाफ में बेल्जियम खिलाड़ी एलेग्जेंडरे लिन्थओउद ने 46वें मिनट में एक गोल किया.
- 60वें मिनट में बेल्जियम के एलेक्सिस लेमैरे ने एक गोल किया.
- इस बीच मिस्र के खिलाड़ी एक भी गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए.
- इस प्रकार बेल्जियम ने मिस्र को 4-0 से हरा दिया.
नीदरलैंड बनाम मलेशिया-
- इस मैच में नीदरलैंड ने अपना दमखम दिखाया.
- खेल के फर्स्ट हाफ में नीदरलैंड ने 3 गोल किये.
- पहला गोल थिज्स डैम ने 19वें मिनट में किया.
- दूसरा गोल 29वें मिनट में थिएर्य ब्रिंकमैन ने किया.
- खेल के 33 वें मिनट में तीसरा गोल बरम ग्रोएसें ने किया.
- फर्स्ट हाफ की ही तरह दूसरे हाफ में भी नीदरलैंड ने मलेशिया को खूब दौड़ाया.
- दूसरे हाफ में 40वें मिनट में टेरेंस पीटर्स ने एक गोल किया.
- डेनिअल आर्ट्स ने खेल के 44वें मिनट में एक गोल किया.
- उसके कुछ देर बाद 49वें मिनट में जोर्रिट करून ने एक गोल किया.
- सेकंड हाफ के खत्म होने से कुछ देर पहले मलेशिया ने एक गोल किया.
- यह गोल मोहम्मद जैदी ने किया.
- इसके बाद नीदरलैंड की तरफ से एक और गोल हुआ.
- खेल के अंत में दोनों टीमों 7-2 के स्कोर पर रही.
- इसी के साथ नीदरलैंड की जीत हुई.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें