लखनऊ में खेले जा रहे जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2016 में आज पूल-ए और पूल-बी का मैच खेला गया. पूल-बी में दो मुकाबलें हुए. पहला मुकाबला नीदरलैंड और मिस्र के बीच खेला गया. इसके बाद दूसरा मुकाबला मलेशिया और बेल्जियम के बीच खेला गया.

नीदरलैंड बनाम मिस्र-

  • इस मैच को शुरू से आखिरी तक नीदरलैंड ने अपने कब्ज़े में रखा.
  • मैच के दौरान मिस्र एक-एक गोल के लिए तरस गई.
  • नीदरलैंड ने इस मैच में सात गोल किये.
  • फर्स्ट हाफ में तीन गोल हुए.
  • खेल का पहला गोल थिज्स डैम ने खेल के 7वें मिनट में किया.
  • इसके बाद दूसरा गोल जिप जानसेन ने 9वें मिनट में किया.
  • तीसरा गोल 25वें मिनट में नीदरलैंड प्लेयर बरम ग्रोईसैन ने किया.
  • फर्स्ट हाफ तक नीदरलैंड ने मिस्र पर 3-0 से बढ़त बना ली.
  • सेकंड हाफ भी नीदरलैंड के ही नाम रहा.
  • नीदरलैंड प्लेयर थियरी ब्रिंकमैन ने 37वें मिनट में गोल किया.
  • इसके बाद सेबस्टियन ग्राफ ने 45वें मिनट में गोल किया.
  • 54वें मिनट में जिप जानसेन ने एक और गोल कर टीम को बढ़त दिलाई.
  • नौड सचोनकर ने 58वें मिनट पर एक शानदार गोल दगा.
  • इसके बाद दोनों टीमों की तरफ से कोई गोल नही हो सका.
  • इस तरह से नीदरलैंड ने मिस्र को 7-0 से हराया.

मलेशिया बनाम बेल्जियम-

  • यह मैच बेल्जियम ने जीता.
  • बेल्जियम खिलाड़ी ने मलेशियाई खिलाड़ी को एक भी गोल करने का मौका नहीं दिया.
  • खेल का पहला गोल 10वें मिनट में ग्रेगोरी ने किया.
  • दूसरा गोल ऊण्टीण ने खेल के 33वें मिनट में किया.
  • सेकंड हाफ में एक ही गोल बेल्जियम खिलाड़ी थॉमस नही किया.
  • इसके साथ ही बेल्जियम ने मलेशिया को 3-0 से हरा दिया.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें