पूनम पांडे भलें ही बॉलीवुड में कुछ ख़ास न कर पाई हों, लेकिन सोशल मीडिया पर इनके चर्चे बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों से भी ज्यादा हैं. जी हां पूनम पांडे सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें व वीडियो शेयर करने को लेकर आये दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं. लेकिन अब पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर ऐसी हरकत कर डाली है, जिससे सभी दंग रह गए हैं. बता दें कि अपने बोल्ड अंदाज और बोल्ड बयान को लेकर विवादों में घिरी रहने वाली पूनम पांडे को इस तरह देखकर आपके होश उड़ जायेंगे, वहीँ अपनी हरकत की वजह से पूनम जमकर ट्रोल होने लगी हैं.

पूनम पांडे ने तस्वीरों में तोड़ी सारी हदें:

पूनम पांडे सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें व वीडियो शेयर करने को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती हैं.

https://www.instagram.com/p/BdvMvCQF8Fg/?taken-by=ipoonampandey

वहीँ ये अपने बोल्ड बयान को लेकर भी विवादों में घिरी रहती हैं.

https://www.instagram.com/p/BdvMvCQF8Fg/?taken-by=ipoonampandey

वह हर बार अपने फैसं के लिए कोई ना कोई बड़ा धमाका कर ही देती है.

https://www.instagram.com/p/BdprtpgFpD5/?taken-by=ipoonampandey

हाल ही में एक बार फिर पूनम ने हॉट तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वह ब्रालैस नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BalRaejlMI_/?taken-by=ipoonampandey

इन तस्वीरों में उनके प्राइवेट पार्टस साफ नजर आ रहे है.

https://www.instagram.com/p/BajkC7wlemZ/?taken-by=ipoonampandey

आपको बता दें कि पूनम पांडे अक्सर इंस्टाग्राम पर ऐसी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. मॉडल से एक्ट्रैस बनी पूनम पांडे ने कुछ समय पहले ही अपना ऐप लॉन्च किया था.

https://www.instagram.com/p/BZQstgeFJl3/?taken-by=ipoonampandey

वहीँ इस ऐप को लॉन्च करने के दौरान उन्होंने अपने प्रशंसकों से बोल्ड कंटेंट देने का वादा किया था.

https://www.instagram.com/p/BY5-R6FFVqX/?taken-by=ipoonampandey

ऐप के लॉन्च होते ही पूनम कंट्रोवर्सी में आ गई थीं क्योंकि उनकी नई एप पर गूगल की तरफ से रोक लगा दी गई थी.

इस वजह से घिरी थी विवादों में:

वहीँ पूनम पांडे ने यह दावा भी किया था कि यदि भारतीय क्रिकेट टीम 2011 का वर्ल्ड कप जीतती है.

https://www.instagram.com/p/BVlxvUiFYib/?taken-by=ipoonampandey

तो वो इस जीत की ख़ुशी में न्यूड हो जाएंगी. उसके बाद से वह लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड में बनी हुई थी, लेकिन कोई नहीं जानता होगा कि पूनम पांडे हर बार ऐसा क्यों करती हैं.

एक्ट्रेस ने बोल्‍डनेस से मचाई सनसनी, राष्ट्रपति की हैं पोती

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें