पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को दिग्गज़ फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जर्सी को भेंट की. पुर्तगाल प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को रोनाल्डो की ‘7 नंबर’ की लाल जर्सी सौंपी.
पुर्तगाल के प्रधानमंत्री सात दिन के भारत दौरे पर-
- एंटोनियो कोस्टा सात दिन की भारत यात्रा पर आए हैं.
- उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोनाल्डो के हस्ताक्षर वाली जर्सी दी है.
- पीएम मोदी ने एक बयान में कहा कि फुटबॉल में पुर्तगाल की मजबूती और भारत में खेलों का तेज़ी से विकास खेलों में उभरती हुई साझेदारी बन सकती है.
- रोनाल्डो पेशेवर फुटबॉलर और राष्ट्रीय टीम के कप्तान हैं.
- वह स्पेन के क्लब रीयाल मैड्रिड और पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलता हैं.
- वह चार बार दुनिया के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का बेलोन डिओर पुरस्कार जीत चुके हैं.
- पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात की.
- कोस्टा ने कहा, ‘अतीत में जो कुछ भी हुआ, उससे कहीं अधिक करने की जरूरत है.’
- आगे उन्होंने कहा, ‘पुर्तगाल भारत के साथ संबंध मजबूत करने का इच्छुक है.’
- उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय मूल के पुर्तगाल के प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में भारत की आधिकारिक दौर कर वह सम्मानित महसूस कर रहे है.