EURO 2016 में आज ग्रुप ई से दो और ग्रुप एफ से एक मैच खेला जायेगा। जिसका सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार क्रमशः शाम 6.30, रात 9.30 और रात 12.30 बजे किया जायेगा।
6.30 बजे बेल्जियम का मुकाबला आयरलैंड से:
यूरो कप में आज तीन मैच खेले जायेंगे जिसका पहला मैच ग्रुप ई से लड़ा जायेगा, जिसमें बेल्जियम और आयरलैंड की टीम आमने सामने होंगे। दोनों ही टीमों ने अभी तक एक एक मैच ही खेला है। बेल्जियम ने ग्रुप स्टेज का पहला मैच इटली के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीँ आयरलैंड की टीम ने स्वीडन के साथ अपना पहला मुकाबला किया था, यह मुकबला 1-1 के स्कोर के साथ ड्रा रहा था।
9.30 बजे आइसलैंड का मुकाबला हंगरी से:
यूरो कप में आज के दूसरे मैच में ग्रुप एफ से आइसलैंड की टीम का मुकाबला हंगरी की टीम से होगा। हंगरी की टीम इस ग्रुप से अंक तालिका में शीर्ष पर है, उसने अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रिया के खिलाफ खेला था जिसमे हंगरी ने यह मैच 2-0 जीता था। वहीँ दूसरी ओर आइसलैंड की टीम ने अपने पहले मैच में पुर्तगाल की टीम के साथ 1-1 पर ड्रा खेला था।
12.30 बजे पुर्तगाल का मुकाबला ऑस्ट्रिया से:
यूरो कप में ग्रुप एफ से ही आज का आखिरी मैच पुर्तगाल और ऑस्ट्रिया के बीच खेला जायेगा। पुर्तगाल ने अपना पहला मैच आइसलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे 1-1 के ड्रा के साथ संतोष करना पड़ा था। वहीँ दूसरी ओर ऑस्ट्रिया की टीम का पिछला मुकाबला हंगरी की टीम से हुआ था, जिसमें 2-0 के अंतर से ऑस्ट्रिया को हार का सामना करना पड़ा था।