EURO 2016 टूर्नामेंट में राउंड ऑफ़ 16 का चरण पूरा हो चुका है। राउंड ऑफ़ 16 में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था।

ये टीमें पहुंची थी राउंड ऑफ़ 16 में:

यूरो कप 2016 में राउंड ऑफ़ 16 से क्वालीफाई कर अगले दौर में 8 टीमों ने प्रवेश किया है। इससे पहले राउंड ऑफ़ 16 में ये टीमें पहुंची थी।

ग्रुप ए:  फ्रांस और स्विट्ज़रलैंड।

ग्रुप बी: वेल्स, इंग्लैंड और स्लोवाकिया।

ग्रुप सी: जर्मनी, पोलैंड और उत्तरी आयरलैंड।

ग्रुप डी: क्रोएशिया और स्पेन।

ग्रुप ई: इटली, बेल्जियम और आयरलैंड रिपब्लिक।

ग्रुप एफ: हंगरी, आइसलैंड और पुर्तगाल।

क्वार्टर फाइनल में पहुंची ये टीमें:

यूरो कप में राउंड ऑफ़ 16 से 8 टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुँच चुकी हैं। यहाँ से जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में जाएगी।

टीमें: पोलैंड, पुर्तगाल, वेल्स, बेल्जियम, जर्मनी, इटली, फ्रांस और आइसलैंड।

कब किसका मैच:

यूरो कप में क्वार्टर फाइनल में 4 मुकाबले खेले जायेंगे।

1 जुलाई: को पुर्तगाल और पोलैंड के बीच पहला मुकाबला खेला जायेगा। राउंड ऑफ़ 16 में पुर्तगाल ने क्रोएशिया को 1-0 और पोलैंड ने स्विट्ज़रलैंड को पेनल्टी शूटआउट में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।

2 जुलाई: को यूरो कप में वेल्स और बेल्जियम की टीमों का मुकाबला होगा। राउंड ऑफ़ 16 में वेल्स ने उत्तरी आयरलैंड को 1-0 से हराया था। वहीँ बेल्जियम की टीम ने हंगरी को 4-0 से हराया था।

3 जुलाई: को इटली और जर्मनी की टीम के बीच मुकाबला खेला जायेगा। राउंड ऑफ़ 16 में इटली ने पिछले यूरो कप के विजेता स्पेन को 2-0 से हराया। वहीँ जर्मनी ने स्लोवाकिया को 3-0 से हराया था।

4 जुलाई: को मेजबान फ्रांस का मुकाबला आइसलैंड से होगा। राउंड ऑफ़ 16 में फ्रांस ने आयरलैंड को 2-1 से हराया था। वहीँ आइसलैंड ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर उलटफेर का शिकार बनाया था।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें