[nextpage title=”news” ]

बता दें कि भारत के नए महामहिम के लिए पूरे देश में चुनाव बीते 17 जुलाई को संपन्न हुआ था, जिसके बाद गुरुवार 20 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव में हुए मतदानों की गिनती की गयी थी और भारत को 14वें राष्‍ट्रपति‍ के रूप में रामनाथ कोविंद मिले. जी हां रामनाथ कोविंद आज 25 जुलाई को राष्‍ट्रपति‍ पद के लि‍ए शपथ ले चुके हैं. जी हां आज हम आपके के लिए राष्‍ट्रपति‍ रामनाथ कोविंद (president ram nath kovind) की बेटी स्वाति से जुड़ी एक ख़ास खबर लेकर आये हैं. बता दें कि रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाति AI में एयरहोस्टेस हैं और पता चला है कि ये अपने नाम के साथ अपना सरनेम कोविंद नहीं जोड़ती हैं. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर…

ये भी पढ़ें, सरकार ने दिया ये ‘तर्क’, जल्द बंद हो सकते हैं 2000 रु के नोट!

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

AI में एयरहोस्टेस हैं स्वाति (president ram nath kovind):

  • बता दें कि रामनाथ कोविंद आज 25 जुलाई को राष्‍ट्रपति‍ पद के लि‍ए शपथ लें रहे हैं.
  • वहीँ अब 21 तोपों की सलामी के बीच रामनाथ कोविंद संभालेंगे कामकाज.
  • जी हां आज हम आपके लिए रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाति से जुडी चौकाने वाली खबर ले कर आये हैं.
  • बता दें कि रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाति AI में एयरहोस्टेस हैं.

kovind daughter swati

  • वहीँ सूत्रों से पता चला है कि स्वाति अपने नाम के साथ अपना सरनेम कोविंद नहीं जोड़तीं हैं.
  • बता दें कि स्वाति ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और यूएस जैसे लंबे रूट पर उड़ने वाली बोइंग 777 और 787 एयरक्राफ्ट में एयरहोस्टेस के रूप में कार्यकर्त हैं.

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

इस वजह से नहीं लगाती सरनेम कोविंद:

  • बता दें कि अपनी टाम के प्रति स्वाति का स्वभाव इनता अच्छा है कि उनकी टीम के बहुत कम लोग यह जानते हैं.
  • वह भारत के नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बेटी हैं.
  • बता दें कि AI के एक सूत्र ने बताया,’स्वाति हमारे सबसे अच्छे क्रू मेंबर्स में से एक है.
  • उनका कहना है कि राजनीतिक परिवार की होने के बावजूद स्वाति ने कभी उसका प्रभाव अपने काम पर नहीं पड़ने दिया.
  • अभी हाल में ही स्वाति ने बताया कि अपने पिता के राष्ट्रपति चुनाव के लिए छुट्टी ले रही हैं.
  • यहां तक कि वह अपना सरनेम तक यूज नहीं करती हैं.
  • बता दें कि स्वाति के ऑफिशल रिकॉर्ड्स में भी उनकी मां का नाम सविता लिखा गया है.
  • वहीँ पिता का नाम आरएन कोविंद (president ram nath kovind) लिखा गया है.

ये भी पढ़ें, अद्भुत: यमुना के पानी में तैरता मिला चमत्कारी ‘पत्थर’!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें