[nextpage title=”news” ]

परौंख कानपुर देहात के रहने वाले रामनाथ कोविंद भारी मतों से अपनी प्रतिद्वंद्वी और विपक्ष उम्मीदवार मीरा कुमार को मात दे कर देश के 14वें प्रेसीडेंट चुने गए हैं. बता दें कि भारत के नए महामहिम के लिए पूरे देश में चुनाव (presidential election) बीते 17 जुलाई को संपन्न हुआ था, वहीँ गुरुवार 20 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव में हुए मतदानों की गिनती होने के बाद भारत को 14वें राष्‍ट्रपति‍ के रूप में रामनाथ कोविंद मिल चुके हैं. जी हां रामनाथ कोविंद अब 25 जुलाई को राष्‍ट्रपति‍ पद के लि‍ए शपथ लेंगे. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मीरा कुमार हार कर भी जीत गई हैं. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर…

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

मीरा कुमार (presidential election) ने तोड़ा रिकॉर्ड:

  • रामनाथ कोविंद ने भारी मतों से अपनी प्रतिद्वंद्वी और विपक्ष उम्मीदवार मीरा कुमार को मात दी है.
  • बता दें कि भारत के नए महामहिम के लिए पूरे देश में चुनाव बीते 17 जुलाई को संपन्न हुआ था.
  • वहीँ गुरुवार 20 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव में हुए मतदानों की गिनती हुई थी.
  • जिसके बाद भारत को 14वें राष्‍ट्रपति‍ के रूप में रामनाथ कोविंद मिल चुके हैं.
  • वहीँ रामनाथ कोविंद अब 25 जुलाई को राष्‍ट्रपति‍ पद के लि‍ए शपथ लेंगे.
  • बता दें कि रामनाथ कोविंद को कुल वोट 10,98903 में से 702044 मिले हैं.
  • लेकिन मीरा कुमार को सिर्फ 367314 वोट ही मिले हैं.
  • वहीँ मीरा कुमार भले ही हार गई हैं, लेकिन इन्होने इस चुनाव (presidential election) में एक नई उपलब्धि भी हासिल की है.
  • जी हां मीरा कुमार ने 50 साल पुराना रिकार्ड तोड़ते हुए एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है.
  • बता दें कि मीरा कुमार ने 10.69 लाख में से 3.67 लाख वोट पाए हैं.
  • ये पहली बार हुआ है कि हारने वाले प्रत्याशी को इतने वोट मिले हैं.
  • बता दें कि इससे पहले सबसे ज्यादा वोट 3.63 लाख पूर्व चीफ जस्टिस कोका सुब्बाराव को मिले थे.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें