प्रो-कबड्डी लीग में इस बार 12 टीमें हिस्सा लेंगी. इससे पहले इस लीग में 8 टीमें हिस्सा लेती थी. इस बार इस लीग में चार नयी टीमों को शामिल किया जाएगा. इसके अलावा इस इस लीग में 130 से अधिक मुकाबले होंगे.
चार नई टीमें हुई शामिल-
- जुलाई से शुरू होने वाले प्रो-कबड्डी लीग में इस बार चार नई टीमें शामिल होंगी.
- इससे पहले इस लीग में 8 टीमें हिस्सा लेती थी.
- लेकिन इस बार लीग के पांचवें संस्करण में 12 टीमें भाग लेंगी.
- पिछले सीजन में इस लीग की लोकप्रियता को देखते हुए इसके प्रसार के लिए यह फैसला लिया गया है.
- इस संस्करण में हरियाणा, गुजरात, तमिलनाडु और यूपी की टीमें हिस्सा लेंगी.
- अभी तक इस लीग में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु, पटना, हैदराबाद, पुणे और जयपुर की टीमें शामिल थी.
लीग के ज़रिए खेल को मिली एक पहचान-
- अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी महासंघ के अध्यक्ष जनार्दन गहलोत ने कहा कि प्रो-कबड्डी लीग से पारपंरिक खेल को एक नई पहचान मिली है.
- उन्होंने कहा कि लीग के माध्यम से युवाओं को आगे आने और अपनी प्रतिभा दिखने का मौका मिलेगा.
- स्टार इंडिया के चेयरमैन उदय शंकर ने कहा कि अगर कबड्डी को बढ़ावा नहीं मिलता तो यह इस खेल और इसके खिलाडियों के साथ न्याय न होता.
यह भी पढ़ें: खेल मंत्रालय ने डोपिंग को आपराधिक अपराध बनाने के लिए उठाया ठोस कदम!
यह भी पढ़ें: वीडियो: क्या हुआ जब संसद परिसर बना फुटबॉल स्टेडियम!