प्रो-कुश्ती लीग सीजन-2 का आगाज़ सोमवार 2 जनवरी से होगा. इस लीग का उद्घाटन मैच पिछले संस्करण की विजेता मुंबई महारथी और हरियाणा हैमर्स के बीच मुकाबलें से होगा. इस लीग में कुल 15 मुकाबलें लीग चरण में होंगे.
19 जनवरी को होगा समापन-
- छह टीमों के बीच 2 से 19 जनवरी तक यह मुकाबला होगा.
- इस लीग के मुकाबले इंदिरा गाँधी खेल परिसर के केडी जाधव हॉल में आयोजित किये जाएंगे.
- पीडब्ल्यूएल सीजन-2 में इस बार जयपुर निंजास, मुंबई महारथी, यूपी दंगल, एनसीआर पंजाब रॉयल्स, हरियाणा हैमर्स और दिल्ली सुल्तांस की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.
- दूसरे संस्करण को लेकर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने बताया कि लीग के पिछले सत्र में तीन करोड़ से ज्यादा दर्शक जुड़े थे.
- उन्होंने बताया कि 54 मुकाबलों में करीब 200 अंक बने थे.
- उन्होंने कहा कि इस बातों के मद्देनज़र पूरी दुनिया इस लीग को लेकर बहुत रोमांचित है.
- बता दें कि पीडब्ल्यूएक सीजन-2 के सभी मुकाबलें सात से रात नौ बजे तक आयोजित किये जायेंगे.
कुल 15 मुकाबलें होने हैं-
- लीग के प्रमोटर कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि लीग में लगभग 20 चैंपियंस खिलाड़ी शिरकत करेंगे.
- इस लीग में कुल 15 मुकाबलें लीग चरण में होंगे.
- 17 और 18 जनवरी को सेमीफाइनल मुकाबले होंगे.
- इसका फाइनल 19 जनवरी को होगा.
- लीग का संचालन यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग से मान्यता प्राप्त अधिकारी करेंगे.
- इस लीग में पुरुषों में 57, 65, 70, 74 और 97 किलो के मुकाबले होंगे.
- महिलाओं में 48, 53, 58 और 69 से 75 किलो के मुकाबले होंगे.