बॉक्सिंग में भारत के नाम को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाने वाले विजेंद्र सिंह आज 31 साल के हो गए हैं. 29 अक्टूबर, 1985 में हरियाणा में जन्में विजेंद्र भारतीय के पेशेवर बॉक्सर है.

युवाओं के दिलों पर करते है राज-

  • विजेंद्र का जन्म भिवानी, हरियाणा के जाट परिवार में हुआ था.
  • भवानी बॉक्सिंग क्लब में कोच जगदीश सिंह ने उनके हुनर को पहचाना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
  • विजेंद्र को छोटे से ही बॉक्सिंग का बहुत शौक था.
  • विजेंद्र और उनके भाई अकसर दोनों आपस में मिलकर बॉक्सिंग किया करते थे
  • आज बॉक्सर विजेंद्र सिंह कई युवा दिलों पर राज करते हैं.
  • विजेंद्र बॉक्सिंग में अपना कमाल दिखाना जानते हैं.
  • इसके साथ ही अपने गुड लुक के कारण कई लड़कियों के पसंदीदा भी हैं.

बॉक्सिंग में दिलाया देश को पहला पदक-

  • विजेंद्र सिंह पहले भारतीय बॉक्सर हैं जिन्होंने बॉक्सिंग में देश को पहला पदक दिलाया था.
  • उन्होंने बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था.
  • उन्होंने 2006 और 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में कांस्य पदक जीता था.
  • उन्हें भारत के खेल क्षेत्र के सबसे बड़े सम्मान राजीव गाँधी खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया.

बॉक्सिंग के अलावा है इनके ये शौक-

  • विजेंद्र को बॉक्सिंग के अलावा खाना बनाने में भी बहुत मन लगता है.
  • विजेंद्र को नॉन वेज का कोई भी पकवान बनाना पसंद हैं.
  • इसके अलावा विजेंद्र रैंप शो भी कर चुके हैं.
  • साथ ही विजेंद्र सलमान खान के शो 10 का दम और नच बलिये में भी दिख चुके हैं.
  • विजेंद्र ने 2014 में ‘फगली’ फिल्म में अभिनयभी किया है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें