एक बुजुर्ग महिला जिनकी जिन्दगी एक औलाद की आस में लगभग खत्म हो गई थी। किसको मालूम था कि उनकी जिन्दगी का सबसे बड़ा सपना जिन्दगी के 72वें साल में जाकर पूरा होगा। खबर अजीब जरूर है लेकिन एक दम सच है कि पंजाब के अमृतसर में दलजिंदर कौर ने उम्र के 72वें पड़ाव में टेस्ट ट्यूब तकनीक के सहारे एक बेटे को जन्म दिया है।
दलजिंदर कौर के पति उनसे भी तीन साल बड़े है। इस विवाहित जोड़ी ने पिछले साल जब टीवी पर टेस्ट ट्यूब बेबी का विज्ञापन देखा तो उन्होंने एक डाक्टर से सम्पर्क किया। डाक्टर से इस विषय में विचार विमर्श करने के बाद दोनो ने तय किया कि वो इस तकनीक का इस्तेमाल करेंगे। इस तकनीक की बदौलत बुढ़ापे में जाकर आखिरकार दोनो का वो सपना पूरा हुआ जिसे दोनो मिलकर पिछले कई सालों से देख रहे थे।
बताते चले कि दो बार आईवीएफ ट्रीटमेंट फेल हो जाने के बाद दलजिंदर कौर जुलाई में प्रेग्नेंट हुई थी। औलाद को पाने के लिए पिछले कई सालों के इतंजार के बाद अब आकर उनका बेटा पैदा हुआ है। उनके घर में इस वक्त जश्न का मााहौल है । कई सालों बाद जन्में इस बेटेे का नाम अरमान रखा गया है।