पंजाब सरकार ने छह हॉकी खिलाड़ियों सहित 9 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को खेल कोर्ट के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नियुक्त किया. एक कार्यक्रम में पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने घोषणा की.
बेहतरीन परफॉरमेंस को देखकर चुना गया-
- सुखबीर सिंह बादल ने हॉकी टीम के मिडफील्डर मनप्रीत सिंह, फॉरवर्ड आकाशदीप सिंह, सरवनजीत सिंह, रमनदीप सिंह, गुरविंदर सिंह और धर्मवीर सिंह डीएसपी नियुक्त किया.
- इन सभी खिलाड़ियों को 2014 एशियन गेम्स गोल्ड मेडल के लिए डीएसपी बनाया गया.
- मिडफील्डर मनप्रीत सिंह और फॉरवर्ड आकाशदीप सिंह चैंपियंस ट्राफी का भी हिस्सा थे जिसमे भारत ने गोल्ड जीता था.
- इसके अलावा ये सभी हॉकी स्टार रियो ओलिंपिक में भी खेल चुके हैं.
- मनप्रीत सिंह ने कहा, ‘हमें डीएसपी बनाया गया है, यह हमारे लिए गर्व की बात है.’
- उन्होंने इसके लिए पंजाब सरकार का शुकियादा किया.
- पंजाब सरकार ने तीन महिला खिलाड़ियों को भी डीएसपी पद की पेशकश की गई हैं.
- इन महिला खिलाड़ियों में तीन बार एशियन गेम्स खेल चुकी और कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट मनदीप कौर (शॉटपुट), एशियन गेम्स सिल्वर मेडलिस्ट खुशबीर कौर (रेस वाक) और एशियन गेम्स ब्रोंज़े मेडलिस्ट रनर अमनदीप कौर के नाम शामिल हैं.