ओलंपिक रजत पदक विजेता भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के एथलीट आयोग में पद के लिए दावेदार हैं। सिंधु उन नौ शटलरों में शामिल है जो बीडब्ल्यूएफ में पद की दौड़ में हैं। बता दें कि हाल ही में सिंधु अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुँची।

सिंधु के साथ निखर गर्ग में इस दौड़ में शामिल-

  • भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के एथलीट आयोग में पद की दावेदार हैं।
  • नौ शटलर में सिंधु के साथ-साथ भारत का एक और दावेदार इस दौड़ में शामिल है।
  • कुल चार स्थान के लिए सिंधु के साथ पुरुष खिलाड़ी निखार गर्ग भी इस पद के लिए दावेदार है।
  • सिंधु को हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड (TOISA) में स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द इयर चुना गया था।
  • जनवरी में पुरुष खिलाड़ी निखार गर्ग की युगल रैंकिंग 374 थी।
  • गर्ग ने बीडब्ल्यूएफ एथलीट अयोग में एक स्थान के लिए चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी।
  • इसलिए इस पद के लिए उनका नामंकन किया गया।
  • बीडब्ल्यूएफ के एथलीट आयोग के लिये नामांकन 27 मार्च को समाप्त हो गया था।
  • इस पद के लिये छह पुरुष और तीन महिलाएं दौड़ में हैं।

यह भी पढ़ें: पीवी सिंधु आने वाले कुछ सालों में भारत को आगे ले जाएंगी: पुलेला गोपीचंद

यह भी पढ़ें: करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंची शटलर पीवी सिंधु!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें