भारत की बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गई है। ताजा जारी की गई रैंकिंग के अनुसार सिंधु विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। इसके अलावा भारत की स्टार प्लेयर साइना नेहवाल अपने नौवें स्थान पर बनी हुई हैं।
विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर साइना-
- पीवी सिंधु के खाते में 69399 अंक हैं।
- ताजा जारी की गई रैंकिंग में सिंधु ने एक स्थान का सुधार किया।
- अब सिंधु अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गई।
- 2017 की शुरुआत सिंधु ने छठे स्थान से की थी।
- परंतु 26 जनवरी को वो नौवें स्थान पर खिसक गई थी।
- लेकिन उसके बाद फिर वो छठे स्थान पर लौटी।
- और अब पीवी सिंधु अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग यानि नंबर पांच पर पहुंच गई है।
- इसके अलावा विश्व रैंकिंग में भारतीय महिला बैंडमिंटन प्लेयर साइना भी शीर्ष दस में स्थान बरकरार रखें हुए हैं।
- साइना इसे रैंकिंग में नौवें स्थान पर है।
- पुरुष एकल में अजय जयराम 18वें स्थान पर है।
- श्रीकांत 21वें और एचएस प्रणय 23वें स्थान पर है।
यह भी पढ़ें: उसैन बोल्ट ने चौथी बार जीता खेलों का ऑस्कर, बने स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द इयर
यह भी पढ़ें: डीआरएस से अंपायर 98.5 फीसदी सही फैसला लेने में कामयाब: डेविड रिचर्डसन
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें